score Card

जापानी पर्यटक से ट्रैफिक पुलिस ने वसूले 1000 रुपये, रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल हुआ तो तीनों सस्पंड

गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा जापानी टूरिस्ट से 1000 रुपये रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद तीन कर्मचारियों को तुरंत निलंबित कर दिया गया.

Gurugram news: दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम में भारत की छवि धूमिल करने वाला मामला सामने आया है. यहां ट्रैफिक पुलिस के तीन कर्मचारियों पर विदेशी टूरिस्ट से एक हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित कर दिया.

ये मामला तब सुर्खियों में आया जब जापानी नागरिक केल्टो ने इंस्टाग्राम पर अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया. उन्होंने लिखा– वाह! गुरुग्राम पुलिस ने एक जापानी टूरिस्ट से 1000 रुपए ले लिए, वो भी बिना रसीद. इस तरह वे विदेश में भारत की छवि खराब करते हैं.

रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी एक महिला की स्कूटी रोकते हैं और हेलमेट ना पहनने पर एक हजार रुपये का चालान भरने की मांग करते हैं. पुलिसकर्मी कहता है– फाइन यहीं भरना है या फिर कोर्ट में. इस पर स्कूटी सवार व्यक्ति पूछता है– कैश या कार्ड? 

जब पुलिसकर्मी कार्ड से भुगतान से इनकार करता है तो वो नकद रुपये देकर मामला निपटा लेता है. वीडियो में ये भी देखा गया कि जापानी महिला पुलिसकर्मी को अपने फोन में कुछ दिखाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कर्मी ने कोई रसीद नहीं दी और पैसे अपने पास रख लिए.

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने लिया एक्शन

जैसे ही मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई. विभाग ने जोन ऑफिसर करण सिंह, कॉन्स्टेबल शुभम और होमगार्ड भूपेंद्र को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी भी कीमत पर इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. यूजर्स ने कहा कि ऐसे मामलों से ना केवल पुलिस की साख को ठेस पहुंचती है, बल्कि देश की अंतरराष्ट्रीय छवि भी खराब होती है. लोग मांग कर रहे हैं कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई हो ताकि दोबारा कोई पुलिसकर्मी ऐसी गलती करने की हिम्मत ना कर सके.

calender
02 September 2025, 07:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag