score Card

बागेश्वर धाम में दर्दनाक हादसा: ढाबे की दीवार गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, 12 घायल

मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में भारी बारिश से एक ढाबे की दीवार गिर गई, जिससे एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि गुरु पूर्णिमा घर पर ही मनाएं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध बागेश्वर धाम एक बार फिर प्राकृतिक आपदा का शिकार हो गया. सोमवार सुबह भारी बारिश के कारण यहां एक निजी ढाबे की दीवार अचानक ढह गई, जिससे एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

छतरपुर के सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता ने मीडिया को बताया कि सुबह बारिश तेज हो रही थी, उसी दौरान ढाबे की एक कमजोर दीवार भरभराकर गिर पड़ी. इस दौरान वहां बैठे श्रद्धालु मलबे में दब गए. एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है. 1-2 घायलों को गहरी चोटें आई हैं, उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है.

बढ़ती भीड़ और बारिश बना बड़ा खतरा

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यहां के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रवचनों और दिव्य दरबार में भाग लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. लेकिन तेज बारिश और भीड़भाड़ की वजह से स्थानीय व्यवस्थाएं चरमराने लगी हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है.

धीरेंद्र शास्त्री ने की घर से ही पर्व मनाने की अपील

हादसे के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तों से एक भावुक अपील करते हुए कहा है कि इस बार वे गुरु पूर्णिमा का पर्व अपने-अपने घरों में रहकर ही मनाएं. उन्होंने कहा, “हर दिन लाखों लोग बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं, लेकिन बारिश और भीड़ के कारण व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं. हम नहीं चाहते कि किसी भी श्रद्धालु की आस्था में चोट लगे या उसकी जान को खतरा हो.”

व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास

धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि उनकी टीम धाम की व्यवस्थाएं सुधारने में लगी हुई है, लेकिन सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है. इसी कारण उन्होंने भक्तों से आग्रह किया है कि वे इस बार ऑनलाइन माध्यम या टीवी प्रसारण से गुरु पूर्णिमा पर्व से जुड़ें.

calender
08 July 2025, 08:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag