score Card

मथुरा में दर्दनाक हादसा, खुदाई के दौरान ढहे 4-5 मकान, कई लोगों के दबे होने की आशंका

मथुरा के माया टीला शाहगंज इलाके में खुदाई के दौरान चार से पांच मकान ढह गए, जिससे कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. राहत और बचाव कार्य जारी है, प्रशासन ने जांच के आदेश देते हुए लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. गोविंद नगर थाना क्षेत्र के माया टीला शाहगंज इलाके में रविवार को खुदाई के दौरान चार से पांच मकान गिर गए. हादसे में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं.

इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कई मकान पूरी तरह जमींदोज हो चुके हैं और चारों ओर चीख-पुकार सुनाई दे रही हैं. प्रशासन ने घटनास्थल को सील कर दिया है और जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है. एक घायल को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया है.

खुदाई बनी हादसे की वजह?

स्थानीय लोगों के अनुसार, माया टीला शाहगंज इलाके में किसी निर्माण कार्य को लेकर खुदाई चल रही थी. उसी दौरान नींव कमजोर हो गई और आसपास बने पुराने मकान ढह गए. हादसा इतना अचानक हुआ कि लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला.

अलर्ट मोड में पुलिस और प्रशासन

पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि थाना गोविंद नगर इलाके के माया टीला शाहगंज क्षेत्र में खुदाई के चलते बड़ा हादसा हुआ है. 4 से 5 मकान गिर गए हैं और कई लोगों के दबे होने की आशंका है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और पुलिस बल मौके पर तैनात है. प्रशासन की टीमें जेसीबी मशीनों के साथ राहत कार्य में जुटी हैं और मलबे को हटाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है ताकि किसी भी तरह की अफरा-तफरी से बचा जा सके.

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

घटना के बाद स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है. कई लोगों ने अपने घर खाली कर दिए हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जैसे ही खुदाई शुरू हुई, कुछ ही देर में मकानों की दीवारें दरकने लगीं और देखते ही देखते पूरा मकान गिर गया. कुछ लोग अंदर ही थे. हादसे के तुरंत बाद एक घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. प्रशासन अब भी ये पता लगाने में जुटा है कि मलबे के नीचे कितने लोग दबे हो सकते हैं.

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश 

घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका भी जताई जा रही है. अगर किसी की लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

calender
15 June 2025, 02:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag