score Card

आज से दिल्ली मेट्रो में सफर करना हुआ महंगा, जानें न्यूनतम और अधिकतम किराया

दिल्ली-एनसीआर में 25 अगस्त से मेट्रो से सफर करना यात्रियों की जेब पर असर डालेगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने करीब आठ साल बाद पहली बार किराए में बढ़ोतरी की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Delhi Metro fare hike: दिल्ली-एनसीआर में आज यानी 25 अगस्त से मेट्रो से सफर करना यात्रियों की जेब पर पहले से ज्यादा भारी हो गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने करीब आठ साल बाद पहली बार किराए में बढ़ोतरी की है. नए किराया ढांचे के अनुसार, सभी सामान्य मेट्रो लाइनों पर किराए में 1 रुपये से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी 1 रुपये से 5 रुपये तक की है.

अधिकतम किराया 64 रुपये 

नई दरों के लागू होने के बाद मेट्रो यात्रा का न्यूनतम किराया अब 11 रुपये और अधिकतम किराया 64 रुपये हो गया है. इससे पहले तक न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 60 रुपये था. अंतिम बार डीएमआरसी ने चौथी किराया निर्धारण समिति (एफएफसी) की सिफारिशों पर 2017 में संशोधन किया था. तब से लेकर अब तक किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

डीएमआरसी ने बयान जारी कर कहा कि किराए में यह संशोधन "नाममात्र" का है. सामान्य लाइनों पर किराए में अधिकतम 4 रुपये और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम 5 रुपये तक की वृद्धि की गई है. बढ़े हुए किराए 25 अगस्त 2025 से लागू कर दिए गए हैं.

 स्मार्ट कार्ड पर मिलने वाली छूट जारी

हालांकि, यात्रियों को राहत देने के लिए स्मार्ट कार्ड पर मिलने वाली छूट जारी रहेगी. स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने पर यात्रियों को हर सफर में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके अलावा, ऑफ-पीक आवर्स यानी सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक और रात 9 बजे के बाद यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त 10 प्रतिशत छूट का लाभ भी मिलता रहेगा.

दिल्ली मेट्रो को अक्सर राष्ट्रीय राजधानी की जीवन रेखा कहा जाता है. यह देश का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है, जिसकी लंबाई 394 किलोमीटर से ज्यादा है. मेट्रो का जाल दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ तक फैला हुआ है. वर्तमान में यह नेटवर्क 12 कॉरिडोर और कुल 289 स्टेशनों को जोड़ता है, जिसमें नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन और रैपिड मेट्रो गुरुग्राम भी शामिल हैं.

दिल्ली मेट्रो रोजाना लाखों यात्रियों को सफर की सुविधा देती है. किराए में बढ़ोतरी के बावजूद, मेट्रो को लोग अब भी सबसे सुविधाजनक और समय बचाने वाला परिवहन मानते हैं. डीएमआरसी का कहना है कि यह बढ़ोतरी परिचालन लागत और भविष्य की परियोजनाओं को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिलती रहें.

calender
25 August 2025, 07:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag