दिल्ली के मैदान गढ़ी में ट्रिपल मर्डर, घर में एक साथ मिलीं 3 लाशें, इलाके में हड़कंप
साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में एक घर से तीन शव बरामद होने पर सनसनी फैल गई, मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

Delhi Triple murder case: राजधानी दिल्ली एक बार फिर खौफनाक वारदात से दहल उठी है. साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में बुधवार शाम एक घर के अंदर से तीन शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. महिला के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था, जबकि दोनों पुरुष खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़े मिले.
ये दिल दहला देने वाली वारदात ऐसे समय में सामने आई है जब महज 10 दिन पहले करावल नगर में भी ट्रिपल मर्डर केस का मामला हुआ था. लगातार हो रही इन वारदातों से दिल्लीवासियों में दहशत का माहौल है. पुलिस फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
महिला के मुंह पर कपड़ा, पुरुष खून से लथपथ
पुलिस के मुताबिक, जब टीम घटनास्थल पर पहुंची तो कमरे का नजारा देखकर सभी दंग रह गए. महिला का शव बिस्तर पर पड़ा था और उसके मुंह पर कपड़ा कसकर बांधा गया था. वहीं, दोनों पुरुष खून से सने हालत में फर्श पर पड़े मिले. मौके से तुरंत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
कॉल के बाद खुला राज
बुधवार शाम पुलिस को एक कॉल मिली जिसमें सूचना दी गई कि मैदान गढ़ी स्थित एक घर के अंदर तीन लाशें हैं. कॉल मिलते ही पुलिस हरकत में आई और टीम तुरंत मौके पर पहुंची. घर के अंदर दाखिल होते ही पुलिस को ट्रिपल मर्डर केस की जानकारी मिली.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि ये जांच की जा रही है कि मृतकों के बीच कोई आपसी विवाद था या फिर वारदात में किसी बाहरी शख्स की भूमिका रही है. सभी पहलुओं की बारीकी से छानबीन की जा रही है.
10 दिन पहले करावल नगर में भी हुआ था ट्रिपल मर्डर
गौरतलब है कि महज 10 दिन पहले दिल्ली के करावल नगर इलाके में भी ट्रिपल मर्डर केस सामने आया था. वहां एक शख्स ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की हत्या कर दी थी. महिला की पहचान 28 वर्षीय जयश्री के रूप में हुई थी.


