score Card

महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की मिनी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, 11 घायल

Mahakumbh Accident: महाकुंभ में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं के लिए एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. मध्यप्रदेश के इंदौर-धार रोड पर शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने मिनी बस को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Mahakumbh Accident: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं की यात्रा दर्दनाक हादसे में बदल गई. मध्यप्रदेश के इंदौर के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने मिनी बस को टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना इंदौर-धार रोड पर जवाहर टेकरी के पास हुई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चंदन नगर पुलिस थाने के प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि हादसे में 39 वर्षीय जयेश किशन की मौके पर ही मौत हो गई. बस में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पटेल के अनुसार, ट्रक गलत दिशा में तेज रफ्तार से आ रहा था, जिससे यह टक्कर हुई और बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

महाकुंभ यात्रा में बढ़ रहे सड़क हादसे

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. लेकिन लंबे सफर और भीड़भाड़ के कारण सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ रही है. फरवरी महीने में हर दिन कहीं न कहीं कोई न कोई दुर्घटना हो रही है, जिसमें कई श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि सैकड़ों घायल हुए हैं.

क्यों बढ़ रहे हादसे?

विशेषज्ञों का मानना है कि इन दुर्घटनाओं के पीछे मुख्य कारण हैं:

  • लंबी दूरी की यात्रा: श्रद्धालु कई घंटे लगातार सफर करते हैं, जिससे ड्राइवरों की थकान बढ़ जाती है.

  • ट्रैफिक जाम: महाकुंभ में भारी भीड़ होने से कई जगह घंटों लंबा जाम लग रहा है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ता है.

  • रात में सफर और झपकी: देर रात सफर के दौरान ड्राइवरों को नींद आ जाती है, जिससे हादसे हो रहे हैं.

फरवरी में अब तक हुए बड़े सड़क हादसे

  • 15 फरवरी: प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत, 12 से अधिक घायल.
  • 14 फरवरी: फिरोजाबाद में अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 श्रद्धालुओं की मौत, 24 घायल. आगरा के रहनकलां में चालक को झपकी आने के कारण बस डिवाइडर से टकराई, 40 घायल.
  • 13 फरवरी: कुशीनगर में श्रद्धालुओं से भरे टेंपो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, 4 की मौत, 5 घायल.
  • 12 फरवरी: दिल्ली से महाकुंभ जाते समय फतेहपुर में बस डंपर से टकराई, 4 की मौत, 13 घायल. मिर्जापुर में महाकुंभ से विंध्याचल जाते समय कार और स्कॉर्पियो की टक्कर, 3 की मौत, 5 घायल.
  • 11 फरवरी: महाकुंभ से दिल्ली लौट रही दो डबल डेकर बसें आपस में भिड़ीं, 2 की मौत, 15 घायल. प्रयागराज के उतरांव में 3 श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया.
  • 10 फरवरी: फतेहपुर और सोनभद्र में हुए हादसों में 9 श्रद्धालुओं की मौत, 20 घायल. इटावा में महाकुंभ से आ रही बस की ट्रक से टक्कर, 2 की मौत, 20 से ज्यादा घायल. बांदा में श्रद्धालुओं से भरी ऑल्टो कार खड़े ट्रक से टकराई, 1 की मौत, चार गंभीर घायल.
  • 9 फरवरी: बनारस-प्रयागराज हाईवे के उरई में दो श्रद्धालुओं की सड़क दुर्घटना में मौत. सोनभद्र में बस दुर्घटना में 4 की मौत, 7 घायल. हमीरपुर में ट्रैवलर हादसे में 3 की मौत, 10 घायल.
  • 8 फरवरी: भदोही के औराई क्षेत्र में पंक्चर गाड़ी को ठीक कर रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, 2 की मौत, 9 घायल.
  • 7 फरवरी: यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल में श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस वॉल्वो से टकराई, 2 की मौत, 10 गंभीर घायल.
  • 6 फरवरी: वाराणसी, फतेहपुर और झांसी में श्रद्धालुओं की गाड़ियां हादसे की शिकार हुईं, 5 मौतें, करीब 50 घायल. इटावा में दिल्ली से महाकुंभ जा रही बस की ट्रक से टक्कर में 40 लोग घायल.
  • 5 फरवरी: चंदौली में ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मारी, 2 की मौत, 5 घायल.
  • 4 फरवरी: बिहार से महाकुंभ जा रही ट्रैवलर चंदौली में पलटी, 2 की मौत, 12 घायल.
  • 3 फरवरी: सोनभद्र में क्रेटा और ट्रेलर की टक्कर में 6 की मौत.
  • कानपुर देहात के अकबरपुर में कुंभ स्नान के लिए जा रहा परिवार हादसे का शिकार, 2 की मौत, 3 घायल.
  • 2 फरवरी: गोरखपुर में रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर, 12 घायल, 5 गंभीर.
  • 1 फरवरी: मुजफ्फरपुर में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, 5 की मौत, 4 घायल.

यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय

  1. ड्राइवरों के लिए विश्राम अनिवार्य: लंबी दूरी की यात्रा के दौरान ड्राइवरों के लिए आराम की व्यवस्था होनी चाहिए.

  2. सख्त ट्रैफिक नियम: तेज रफ्तार और गलत दिशा में चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई हो.

  3. यात्रियों को जागरूक किया जाए: श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएं.

  4. पुलिस गश्त बढ़ाई जाए: हाईवे पर पुलिस गश्त को और प्रभावी बनाया जाए.

महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन बढ़ते सड़क हादसे चिंता का विषय बने हुए हैं. प्रशासन को इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित हो सके.

calender
16 February 2025, 09:41 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag