score Card

Haryana Politics: पूर्व विधायक रामबीर सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

Haryana Politics: हरियाणा की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है. पटौदी विधानसभा से पूर्व विधायक रामबीर सिंह ने शनिवार को कांग्रेस छोड़ने की घोषणा कर दी. उन्होंने पार्टी पर भाई-भतीजावाद और गुटबाजी के गंभीर आरोप लगाए और आगामी नगर परिषद चुनाव निर्दलीय लड़ने का ऐलान किया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Haryana Politics: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पटौदी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रामबीर सिंह ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने आगामी नगर परिषद चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ने का ऐलान भी किया. रामबीर सिंह, जो हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, ने कांग्रेस पर भाई-भतीजावाद और गुटबाजी के गंभीर आरोप लगाए.

पूर्व विधायक ने दावा किया कि कांग्रेस की आंतरिक राजनीति पार्टी के पतन का मुख्य कारण है और आने वाले 10 वर्षों में कांग्रेस का सत्ता में वापसी करना असंभव है. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं को बेहतर ढंग से समझते हैं और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जनता के लिए अधिक प्रभावी काम कर सकते हैं.

रामबीर सिंह ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

पूर्व विधायक रामबीर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने के बाद पटौदी स्थित अपने आवास पर मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर संगठन में पारदर्शिता की कमी और गुटबाजी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी में भारी गुटबाजी है. पार्टी का सबसे अधिक नुकसान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किया है. विधानसभा चुनाव में टिकट के नाम पर कई उम्मीदवारों को धोखा दिया गया. पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के दामाद को आगे बढ़ाया गया, फिर स्थानीय उम्मीदवार को छोड़कर बिहार की बहू को टिकट दिया गया. यही कारण है कि पटौदी में कांग्रेस को करारी हार मिली. अब नगर परिषद चुनाव में भी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की भतीजी को टिकट दे रही है."

निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे रामबीर सिंह

रामबीर सिंह ने घोषणा की कि वह नगर परिषद चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह एक स्थानीय नेता होने के नाते क्षेत्र की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझते हैं और कांग्रेस के उम्मीदवारों की तुलना में जनता के लिए अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "मैं क्षेत्र की जनता की समस्याओं से भली-भांति परिचित हूं. मुझे विश्वास है कि लोग मुझे समर्थन देंगे, क्योंकि मैं बिना किसी राजनीतिक पूर्वाग्रह के काम करूंगा."

हरियाणा कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवारों के नाम 

हरियाणा कांग्रेस ने मेयर, नगर परिषदों में चेयरमैन/अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसी कड़ी में पटौदी जटौली मंडी (एससी) से राज रानी को टिकट दिया गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक घोषणा की.

क्या कांग्रेस को होगा नुकसान?

रामबीर सिंह के इस्तीफे से कांग्रेस को हरियाणा की स्थानीय राजनीति में बड़ा झटका लग सकता है. उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, वे पार्टी के आंतरिक कलह को उजागर करते हैं. इससे पार्टी की छवि प्रभावित होने की संभावना है, खासकर आगामी नगर निकाय चुनावों में. अब देखना होगा कि कांग्रेस नेतृत्व इस संकट से कैसे निपटता है और क्या रामबीर सिंह की बगावत चुनावी नतीजों पर असर डालेगी.

calender
16 February 2025, 08:57 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag