score Card

 दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम का मिजाज! UP-बिहार में बढ़ेगा तापमान, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी  

Today Weather: दिल्ली में ठंड का असर अब कम होता जा रहा है और दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. दोपहर में धूप तेज हो रही है, जिससे लोगों को हल्की गर्मी महसूस होने लगी है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक 19-20 फरवरी को राजधानी में बारिश होने की संभावना है, जिससे एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Today Weather: उत्तर भारत में मौसम लगातार बदलाव के दौर से गुजर रहा है. दिल्ली-NCR में सर्दी अब विदाई की ओर है, लेकिन मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे एक बार फिर ठंड का अहसास बढ़ सकता है. उधर, उत्तर प्रदेश और बिहार में तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है, जिससे ठंड का असर कम हो रहा है. वहीं, पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला अब भी जारी है.  

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की हलचल से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में मौसम बदल सकता है. वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश और घने कोहरे की संभावना जताई गई है. आइए जानते हैं अलग-अलग राज्यों में कैसा रहेगा मौसम.

दिल्ली-NCR में 19-20 फरवरी को बारिश की संभावना  

दिल्ली में रविवार (16 फरवरी) को हल्के बादल छाए रहे, जबकि सुबह के समय कोहरा और स्मॉग देखने को मिला. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 19 और 20 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है.  

उत्तर प्रदेश: झांसी सबसे गर्म, अयोध्या सबसे ठंडा  

उत्तर प्रदेश में दिन और रात के तापमान में अंतर देखने को मिल रहा है. झांसी में सबसे अधिक तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अयोध्या सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन हल्के कोहरे की संभावना बनी रहेगी.

बिहार में हल्की ठंड बरकरार, तापमान में धीरे-धीरे इजाफा  

बिहार में इस समय बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. अधिकतम तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अगले 24 घंटों में तापमान 1 से 3 डिग्री तक गिर सकता है, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ेगा.  

राजस्थान में 17-20 फरवरी के बीच हल्की बारिश संभव  

राजस्थान में मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है. बाड़मेर में सबसे ज्यादा 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. करौली में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.17 से 20 फरवरी के बीच उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना है.  

हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी  

जम्मू-कश्मीर में ठंड धीरे-धीरे कम हो रही है. ‘चिल्लई-खुर्द’ का दौर 19 फरवरी को खत्म होगा. हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. लेह में तापमान -6 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में -3 डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 17 फरवरी को हिमाचल के मैदानी इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.

पूर्वोत्तर भारत में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी  

मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में बारिश और घने कोहरे की चेतावनी दी है. अरुणाचल प्रदेश में मेघगर्जन और ओले गिरने की संभावना है. असम, मेघालय और नागालैंड में बारिश हो सकती है. 17 फरवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा, जिससे उत्तर और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव आएगा.  

calender
16 February 2025, 08:16 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag