score Card

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से हड़कंप, PM मोदी और CM योगी ने जताया शोक

New Delhi Railway Station Stampede: शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

New Delhi Railway Station Stampede: शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिससे प्लेटफॉर्म संख्या 13 और 14 पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें 9 महिलाएं, 5 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं. वहीं, दर्जनों यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये घटना प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण हुई, जब एस्केलेटर पर धक्का-मुक्की के चलते यात्री गिर पड़े और दम घुटने से कई लोगों की जान चली गई.

इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख प्रकट किया. पीएम मोदी ने इसे हृदयविदारक घटना बताया और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. वहीं, सीएम योगी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई इस भगदड़ को लेकर गहरा शोक प्रकट किया. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ (जैसी स्थिति) से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं." पीएम मोदी ने अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने भी जताया शोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को हृदयविदारक बताते हुए शोक जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें."

कैसे हुआ हादसा?

घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफार्म संख्या 13 और 14 पर ट्रेन पकड़ने के लिए उमड़ पड़ी. एस्केलेटर पर धक्का-मुक्की बढ़ने के कारण कुछ लोग गिर पड़े और दम घुटने से 18 लोगों की जान चली गई.

घायलों का इलाज जारी

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में घायल हुए यात्रियों को तुरंत एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की एक विशेष टीम घायलों के इलाज में जुटी हुई है. रेलवे प्रशासन ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

सरकार का आश्वासन

सरकारी अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. रेलवे मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू करने का निर्णय लिया है.

calender
16 February 2025, 07:08 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag