score Card

जयपुर टोल बूथ पर ट्रक का टायर फटा, बाल-बाल बचा कर्मचारी; सीसीटीवी में कैद हुई घटना

जयपुर के हिंगोनिया टोल प्लाजा पर ट्रक का टायर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे शीशे टूटे और कर्मचारी बाल-बाल बचा, हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ, पहले दूदू में भी ऐसा हादसा हुआ था जिसमें 8 की मौत हुई थी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

जयपुर में शनिवार को एक खतरनाक हादसा उस समय टल गया जब एक टोल प्लाजा पर खड़े ट्रक का टायर अचानक फट गया. यह धमाका इतना जोरदार था कि टोल बूथ की खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया और वहां मौजूद कर्मचारी पर टूटे शीशे के टुकड़े गिर पड़े. गनीमत रही कि कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसने इस भयावह पल को स्पष्ट रूप से दिखाया.

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

यह घटना जयपुर के हिंगोनिया टोल प्लाजा के बूथ नंबर 6 पर हुई. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि नीली टी-शर्ट पहने एक टोलकर्मी अपने कंप्यूटर पर काम कर रहा था. तभी अचानक पास में खड़े एक ट्रक का टायर तेज आवाज के साथ फट गया. विस्फोट की ताकत इतनी थी कि बूथ की खिड़की का पूरा शीशा टूट गया और कंप्यूटर भी क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे में कोई घायल नहीं

धमाके के तुरंत बाद आसपास के लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. कुछ क्षणों के लिए सभी लोग यह समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है. हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई. कर्मचारी भी सुरक्षित रहा और तुरंत बूथ से बाहर निकल गया.

इलाके में फैली दहशत

टायर फटने से हुए विस्फोट जैसी आवाज सुनकर टोल प्लाजा के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग यह सोचकर दहशत में आ गए कि कहीं कोई बम धमाका तो नहीं हुआ है. कुछ समय तक टोल पर कामकाज भी रुक गया. पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी गई.

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

यह कोई पहली बार नहीं है जब टायर फटने से बड़ा हादसा हुआ हो. इसी साल की शुरुआत में जयपुर के दूदू क्षेत्र में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था. वहां राजस्थान रोडवेज की एक बस का टायर फटने के बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सामने से आ रही वैन से टकरा गई. इस भीषण दुर्घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

दूदू हादसे में आठ की मौत

दूदू हादसे को याद करते हुए पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया था कि बस जयपुर से अजमेर जा रही थी, तभी अचानक उसका टायर फट गया. बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही वैन से टकरा गई. अधिकारियों के अनुसार, वैन में सवार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल होने जा रहे थे.

calender
14 September 2025, 06:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag