कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद दो मौतें, फरार डॉक्टर ने थामा कानून का हाथ
इंजीनियर विनीत कुमार दुबे की पत्नी जया त्रिपाठी ने 9 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पति की हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी 13 मार्च को कराई गई थी, जिसके दो दिन बाद, 15 मार्च को उनकी एक अन्य अस्पताल में मृत्यु हो गई.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद दो इंजीनियरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने सनसनी फैला दी है. मृतकों में से एक, विनीत कुमार दुबे की पत्नी जया त्रिपाठी की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर अनुष्का तिवारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है. आरोपी डॉक्टर सोमवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर चुकी हैं, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
विनीत दुबे की मौत
विनीत दुबे की सर्जरी 13 मार्च को हुई थी और उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 15 मार्च को उनकी मृत्यु हो गई. पीड़िता जया त्रिपाठी का कहना है कि सर्जरी के बाद पति के चेहरे में सूजन आ गई थी. उन्होंने डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली. उनका यह भी आरोप है कि डॉक्टर ने बिना किसी जांच के ऑपरेशन कर डाला था.
जया त्रिपाठी का यह भी कहना है कि उन्होंने पहले पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन उन्हें गंभीरता से नहीं लिया गया. बाद में मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने 9 मई को एफआईआर दर्ज की.
सरकारी वकील दिलीप सिंह की प्रतिक्रिया
सरकारी वकील दिलीप सिंह ने बताया कि डॉक्टर अनुष्का तिवारी पर गैर-जिम्मेदाराना तरीके से मेडिकल प्रक्रिया अपनाने का आरोप है, जबकि उनका विशेषज्ञता क्षेत्र यह नहीं था. उनके खिलाफ काकादेव थाने में मामला दर्ज किया गया है और प्राथमिक जांच में उन्हें दोषी पाया गया है.
कानूनी कार्रवाई तेज
पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है. इस बीच, पीड़िता ने कॉल रिकॉर्डिंग भी पेश की है जिसमें डॉक्टर कथित रूप से बिना परीक्षण सर्जरी करने की बात स्वीकार करती हैं. यह मामला चिकित्सा लापरवाही और अनधिकृत सर्जरी की खतरनाक प्रवृत्तियों की ओर इशारा करता है, जिसे लेकर अब कानूनी कार्रवाई तेज हो गई है.


