मुंबई के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
मुंबई और जयपुर के प्रमुख स्कूलों को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और बम स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया, हालांकि अब तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है.

Mumbai schools Bomb Threats: मुंबई के कई इलाकों में सोमवार को उस वक्त तनाव बढ़ गया जब दो प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले. मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के कनाकिया इंटरनेशनल स्कूल (डिओनार) और रायन इंटरनेशनल स्कूल (समता नगर) के ईमेल इनबॉक्स में ऐसे संदेश मिले, जिनमें ना सिर्फ स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई थी, बल्कि मुंबई के कई हिस्सों में विस्फोट की भी बात कही गई थी. इसके तुरंत बाद, पुलिस हरकत में आई और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.
वहीं, राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी इसी तरह का मामला सामने आया. डिप्टी सीएम दीया कुमारी द्वारा स्थापित ‘द पैलेस स्कूल’ को भी बम धमाके की धमकी भरा मेल मिला, जिसके बाद स्कूल परिसर में बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाया गया.
स्कूलों में ईमेल से मिली धमकी
डिओनार स्थित कनाकिया इंटरनेशनल स्कूल और समता नगर के रायन इंटरनेशनल स्कूल को सोमवार को संदिग्ध ईमेल मिले. मेल में लिखा था कि स्कूल में बम रखा गया है और जल्द ही मुंबई के अन्य हिस्सों में भी धमाके किए जाएंगे. इसके बाद संबंधित पुलिस थानों की टीमें तुरंत स्कूल परिसर पहुंचीं और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी शुरू की. हालांकि, फिलहाल किसी भी प्रकार का संदिग्ध वस्तु नहीं मिला. पुलिस ने कहा कि सभी सुरक्षा उपाय अपनाए गए हैं और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
साइबर सेल को सौंपी गई जांच
पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल को इस ईमेल का पता लगाने की जिम्मेदारी दी गई है. जांच एजेंसियां ये पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या ये धमकी हाल ही में मुंबई के BKC स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को मिली धमकी से जुड़ी हो सकती है.
जयपुर के स्कूल को भी मिली धमकी
सोमवार को ही जयपुर स्थित ‘द पैलेस स्कूल’ को भी एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसे राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने स्थापित किया था. मेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस की बम निरोधक टीम और डॉग स्क्वॉड तुरंत मौके पर पहुंचे और स्कूल परिसर में विस्तृत तलाशी अभियान चलाया. अधिकारियों के मुताबिक, तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन हम किसी भी संभावित खतरे को लेकर सतर्क हैं.
बढ़ती धमकियों से अभिभावकों में चिंता
लगातार मिल रही ऐसी धमकियों ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. कुछ अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से अपील की है कि जब तक पूरी सुरक्षा की गारंटी ना हो, तब तक ऑनलाइन मोड से पढ़ाई करवाई जाए.


