दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो शार्पशूटर गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल

दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो हमलावरों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक घायल हुआ और दोनों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी पश्चिम विहार और विनोद नगर में हुई हालिया गोलीबारी के मामले में शामिल थे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बुधवार रात दिल्ली पुलिस और कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के हमलावरों के बीच तेज मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया. इस मुठभेड़ में एक हमलावर के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है. दोनों आरोपियों पर पश्चिम विहार और विनोद नगर में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.

दोनों तरफ से चली गोलियां

दिल्ली पुलिस के अनुसार, उत्तरी जिले की एंटी-नारकोटिक्स टीम ने अपराधियों को पकड़ने के लिए हीरानाकी मोड़ पर जाल बिछाया. मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां चलीं. एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी, लेकिन वह बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने के कारण सुरक्षित रहे. इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, जिंदा कारतूस और एक स्कूटर बरामद किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दीपक और एक नाबालिग के रूप में हुई.

पश्चिम विहार और विनोद नगर में गोलीबारी 

पुलिस ने बताया कि सोमवार को पश्चिम विहार के आरके फिटनेस जिम और पश्चिम विनोद नगर में एक व्यवसायी के घर के बाहर गोलीबारी हुई थी. ये दोनों घटनाएं एक घंटे के भीतर हुईं और जांच में पता चला कि इन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने अंजाम दिया. पश्चिम विहार जिम के बाहर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने हवा में दो बार गोली चलाई थी. हालांकि, इस गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

सोशल मीडिया पर गिरोह से जुड़े एक पोस्ट में गोलीबारी की जिम्मेदारी ली गई और आरोपियों ने दावा किया कि उन्होंने अनिल पंडित के साथ मिलकर यह हमला किया. इस पोस्ट में सीधे जिम और उसके मालिक रोहित खत्री का नाम लिया गया और धमकी दी गई कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो उनका वही हश्र हो सकता है जो गैंगस्टर से व्यवसायी बने नादिर शाह का हुआ था. नादिर शाह को सितंबर 2024 में ग्रेटर कैलाश-I में गोली मारी गई थी.

इसके अलावा गिरोह ने अपने पोस्ट में जितेंद्र गोगी, हाशिम बाबा और काला राणा जैसे अन्य गिरोहों का नाम लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई के प्रति अपनी निष्ठा जताई. दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपी हमलावरों से पूछताछ जारी है ताकि आगामी अपराध योजनाओं को रोका जा सके और गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag