score Card

Union Budget 2023: बजट में होटलों को मिले उद्योग का दर्जा और टैक्स में राहत, जानिए क्‍या है लोगों की उम्मीदें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट आज संसद में पेश करेंगी। सुबह 11 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लोकसभा में बजट भाषण शुरू होगा।

Union Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट आज संसद में पेश करेंगी। सुबह 11 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लोकसभा में बजट भाषण शुरू होगा।

बता दें कि इस केंद्रीय बजट को लेकर छत्‍तीसगढ़ के होटल कारोबारियों की भी उम्मीदें जगी हुई हैं। होटल कारोबारियों को लग रहा है कि एक फरवरी को पेश होने वाला आम बजट होटल कारोबार की गति को बढ़ाने वाला साबित होगा।

वहीं कारोबारियों का कहना है कि होटलों को भी अब एक उद्योग का दर्जा मिलना चाहिए, ताकि उन्हें भी वे सारी छूट और वे रियायतें मिल सकें, जो उद्योग दर्जा प्राप्त दूसरे कारोबार समूहों को मिलती हैं। आपको बता दें कि, व्यावसायिक समूहों, कर विशेषज्ञों के साथ ही आम उपभोक्ताओं की उम्मीदें भी काफी हद बढ़ गई है।

वहीं आम बजट में सबसे बड़ी उम्मीद के रूप में टैक्स में राहत की उम्मीद है। व्यावसायिक समूहों के साथ ही कर विशेषज्ञों एवं आम लोगों का यह कहना है कि अगर आयकर में पांच लाख तक छूट मिल जाए तो यह एक बड़ी राहत होगी। वहीं इसके साथ ही होम लोन के भुगतान पर अगर टैक्स बेनिफिट की लिमिट को दो लाख से बढ़ाकर पांच लाख किया जाए तो इससे रियल इस्टेट सेक्टर की रफ्तार भी काफी बढ़ जाएगी।

calender
01 February 2023, 11:14 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag