वरमाला के बाद सात फेरे लेने से दुल्हन ने किया इनकार, परिवारवालें छोड़ आए बॉयफ्रेंड के घर

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां दुल्हन ने दूल्हे के साथ वरमाला करने के बाद शादी करने से मना कर दिया. पूरी रात दुल्हन को मनाने के बावजूद भी दूल्हा बिना दुल्हन के वापस बारात लेकर घर लौट गया.

Sonee Srivastav

उत्तर प्रदेश: यूपी के फतेहपुर जिले में एक ऐसी शादी हुई जो रातों-रात सुर्खियों में छा गई. बारात आई, स्वागत हुआ, द्वार पूजा हुई, वरमाला भी डाल दी गई, लेकिन जैसे ही सात फेरे लेने का वक्त आया, दुल्हन ने साफ मना कर दिया. परिवार से लेकर रिश्तेदार सभी यह नजारा देख हैरान रह गए. आइए जानते हैं पूरा मामला. 

अचानक बदला माहौल

घटना औंग थाना क्षेत्र के एक गांव की है. बारात बिंदकी कोतवाली क्षेत्र से आई थी. ढोल-नगाड़े बज रहे थे, रिश्तेदार हंसी-मजाक कर रहे थे. वरमाला की रस्म पूरी होते ही सबको लगा कि बस अब मंडप में फेरे होंगे और विदाई. लेकिन दुल्हन ने अचानक कहा, “मैं यह शादी नहीं करूंगी.”

परिजनों ने समझाया, रिश्तेदारों ने मनाया, लेकिन लड़की अपनी बात पर अड़ी रही. उसने साफ कह दिया कि वह किसी और से प्यार करती है और उसी से शादी करेगी. जब घरवाले जोर देने लगे तो दुल्हन भावुक हो गई. उसने कहा, “अगर जबरदस्ती की गई तो मैं जहर खा लूंगी. मैंने अपने प्रेमी से साथ जीने-मरने की कसम खाई है.” यह सुनकर घरवाले हैरान रह गए. दूल्हा पक्ष भी हैरान था और आखिरकार बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई. 

सुबह प्रेमी के घर छोड़ा घर

रात भर समझाने-बुझाने के बाद भी दुल्हन नहीं मानी. सुबह होते-होते परिजनों ने हार मान ली. उन्होंने लड़की को उसकी मर्जी से उसके प्रेमी के घर पहुंचा दिया. दुल्हन का प्रेमी पड़ोस का ही रहने वाला युवक बताया जा रहा है. दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से साथ रहने का फैसला किया.

थानाध्यक्ष रमाशंकर सरोज ने बताया कि शिकायत मिली थी, लेकिन जांच में पता चला कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है. दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली है, इसलिए कोई केस दर्ज नहीं हुआ. एक तरफ जहां शादी की तैयारियों पर पानी फिर गया, वहीं दूसरी तरफ एक लड़की ने अपनी मर्जी से जीवनसाथी चुनने का हौसला दिखाया. यह घटना समाज में आज भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag