रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला! 653 ड्रोन और 51 मिसाइलों ने मचाई तबाही
रूस यूक्रेन के बीच 4 सालों से चल रहा युद्ध अभी भी जारी है. बीते शनिवार को रूस ने यूक्रेन पर 653 ड्रोन और 51 मिसाइलों से भयानक हमला किया. इस हमले में 8 लोग घायल हुए है.

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच अभी भी युद्ध जारी है. 4 सालों से चल रहे इस युद्ध में दोनों देशों को तबाही का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी ये युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार (6 दिसंबर) की रात रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर दिया. हमले के देश भर में चेतावनी जारी कर दी गयी. उधर यूक्रेन ने इस हमले को लेकर एक बहुत बड़ा दावा किया है.
यूक्रेन पर 653 ड्रोन और 51 मिसाइलों का हमला
रूस ने यूक्रेन पर 653 ड्रोन और 51 मिसाइलों से एक भयानक हमला किया है, जिसके बाद यूक्रेन ने दावा किया कि उन्होंने बड़े पैमाने पर हमले को निष्क्रिय कर दिया है और इस हमले में उनका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. यह दावा यूक्रेन की वायुसेना ने किया है. उन्होंने बताया कि रूस के भेजे 585 ड्रोन और 30 मिसाइलों को हवा में ही खत्म कर दिया गया.
वहीं दूसरी तरफ, यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री इगोर क्लिमेंका हमले की जानकारी देते हुए बताया कि हमले में सिर्फ 8 लोग घायल हुए है, जिनमे से 3 लोग कीव इलाके में घायल हुए हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के हमले का मुख्य निशाना बताते हुए कहा कि रूस द्वारा मुख्य रूप से ऊर्जा सुविधाओं को निशाना बनाया गया. रूस द्वारा भेजे गए ड्रोनों में से एक ड्रोन कीव के फास्टिव शहर में गया, जिसके कारण रेलवे स्टेशन जलकर खाक हो गया.
तो वहीं, यूक्रेन के नेशनल एनर्जी ऑपरेटर उक्रेनेर्गो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म टेलीग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रूस द्वारा यूक्रेन के कई इलाकों में बिजलीघरों और अन्य ऊर्जा ढांचों को बड़े पैमाने पर निशाना बनाया गया.
यूक्रेन के 116 ड्रोनों को मार गिराने का दावा
यूक्रेन के अलावा रूस ने भी दावा किया है कि उसने 116 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया है. यह दावा रूस के रक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया है. रूसी टेलीग्राम समाचार चैनल एस्ट्रा ने कुछ फुटेज शेयर करते हुए बताया कि यूक्रेन ने रूस की रियाजान ऑयल रिफाइनी पर हमला किया.


