500 करोड़ के सूटकेस वाले बनते हैं मुख्यमंत्री...नवजोत कौर के बयान से पंजाब कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर आई सामने
नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू तभी सक्रिय राजनीति में लौटेंगे जब कांग्रेस उन्हें पंजाब का सीएम चेहरा बनाएगी. उन्होंने पार्टी में पैसों के प्रभाव और गुटबाजी पर सवाल उठाए. सिद्धू फिलहाल राजनीति से दूर क्रिकेट और मीडिया में सक्रिय हैं.

चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से शांत पड़े नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की राजनीति में वापसी को लेकर उनकी पत्नी और कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि यदि कांग्रेस हाईकमान सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है, तभी वे एक बार फिर सक्रिय राजनीति में उतरने पर विचार करेंगे. उनके इस बयान ने पंजाब की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है.
नवजोत कौर का आरोप
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस के आंतरिक ढांचे पर कई गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में सीएम पद की दौड़ क्षमता से नहीं, बल्कि पैसे के दम पर तय हो रही है. उन्होंने कहा कि हम पंजाब और पंजाबियत की बात करते हैं, लेकिन हमारे पास 500 करोड़ रुपये नहीं हैं कि किसी पार्टी को दें और मुख्यमंत्री की कुर्सी ले लें. जो 500 करोड़ का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बन जाता है. उनके इस बयान ने सीधे तौर पर पार्टी नेतृत्व पर ही उंगली उठाने का संकेत दिया.
पंजाब को गोल्डन स्टेट बना सकते हैं सिद्धू
नवजोत कौर सिद्धू ने दावा किया कि यदि कांग्रेस सिद्धू पर भरोसा कर उन्हें अधिकार सौंपे तो वह पंजाब को ‘गोल्डन स्टेट’ में बदलने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धू के पास पैसा नहीं है, लेकिन नतीजे लाने की योग्यता है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाइयों को भी खुलकर सामने लाया.
उनका कहना था कि कांग्रेस के भीतर पहले से ही पांच नेता मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं और वे नहीं चाहते कि सिद्धू आगे आएं. उनके अनुसार, यही गुटबाजी पार्टी को लगातार कमजोर कर रही है.
कांग्रेस से गहरा भावनात्मक जुड़ाव लेकिन…
कांग्रेस से सिद्धू की निष्ठा पर सवाल पूछे जाने पर उनकी पत्नी ने कहा कि सिद्धू, प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस नेतृत्व से भावनात्मक जुड़ाव रखते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि कोई दूसरी पार्टी उन्हें शक्ति और अधिकार दे, तो उस संभावना पर वह टिप्पणी नहीं कर सकतीं. इस बयान ने सिद्धू के भविष्य पर नए कयास पैदा कर दिए हैं.
क्रिकेट और मनोरंजन जगत में सक्रिय सिद्धू
राजनीति से दूरी बनाकर सिद्धू इस समय क्रिकेट और मनोरंजन जगत में व्यस्त हैं. उन्होंने IPL 2024 में क्रिकेट कमेंट्री में वापसी की और अपने यूट्यूब चैनल "Navjot Sidhu Official" पर भी काफी सक्रिय हैं. कई महीनों से उन्होंने किसी बड़े कांग्रेस कार्यक्रम में भाग नहीं लिया और लोकसभा चुनाव 2024 में भी प्रचार से दूर रहे.
पंजाब विधानसभा चुनाव 2027 नजदीक आते ही सिद्धू की संभावित भूमिका पर चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं. उनकी पत्नी के ताजा बयान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सिद्धू तब ही आगे आएंगे, जब कांग्रेस उन्हें मजबूत और निर्णायक भूमिका देगी.


