शादी टूट गई है...पलाश मुच्छल के साथ शादी की अटकलों पर स्मृति मंधाना ने लगाया ब्रेक

स्मृति मंधाना ने अपनी शादी टलने की अटकलों पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि शादी की योजना टूट चुकी है. पिता और मंगेतर की तबीयत बिगड़ने से समारोह स्थगित हुआ था. इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने वर्ल्ड कप जीत से जुड़ी भावनाएं साझा कीं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब चर्चा में रहीं. पिछले कुछ सप्ताह से उनकी शादी टलने और रिश्ते में आई दरार की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा रखी थी. फैंस लगातार उनके आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे थे. अंततः लगभग 12 दिनों की चुप्पी के बाद स्मृति ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि उनकी शादी की योजना अब टूट चुकी है, जिससे स्पष्ट हो गया कि अफवाहों में कुछ सच्चाई जरूर थी.

इंस्टाग्राम पोस्ट में शादी का जिक्र नहीं

5 दिसंबर को स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो साझा किया. पोस्ट में शादी या निजी जिंदगी का कोई उल्लेख नहीं था, लेकिन इससे इतना जरूर पता चला कि वह अब अपनी प्रोफेशनल लाइफ में वापस लौट आई हैं. साझा किया गया वीडियो दरअसल एक ब्रांड प्रमोशन का हिस्सा था, लेकिन इसमें उन्होंने हाल ही में सम्पन्न हुए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच से जुड़ी अपनी भावनाओं और अनुभवों पर खुलकर बात की.

12 साल का सपना आखिर पूरा हुआ

वीडियो में स्मृति ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वह वर्ल्ड कप जीतने के सपने को मन में संजोए हुए थीं. लगातार 12 साल तक असफल रहने के बाद वह हर बार यही सोचती थीं कि भारत कब यह बड़ा खिताब जीतेगा. 2 नवंबर 2025 को जब भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की, तो मंधाना ने इसे अपने जीवन का सबसे भावुक पल बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे वह फिर से छोटी बच्ची बन गई हों.

फाइनल मैच की यादें

फाइनल मुकाबले का जिक्र करते हुए मंधाना ने कहा कि बल्लेबाज़ी के दौरान वह तकनीक और टीम की जरूरतों पर पूरी तरह केंद्रित थीं. लेकिन फील्डिंग के समय स्थिति बिल्कुल अलग थी. उन्होंने हंसते हुए बताया कि फील्डिंग में वह लगातार दुआएं कर रही थीं और लगभग 300 गेंदों तक “सभी भगवानों को याद कर लिया था” ताकि टीम इंडिया को जल्दी-जल्दी विकेट मिलते रहें.

पिता की तबीयत बिगड़ने से टली थी शादी

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को सांगली में तय हुई थी. लेकिन समारोह से कुछ दिन पहले ही हालात खराब हो गए. पहले स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इसके कुछ समय बाद उनके मंगेतर पलाश मुच्छल भी अस्वस्थ होकर अस्पताल पहुंच गए. दोनों परिवारों ने स्वास्थ्य कारणों से शादी को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया. इसके बाद से ही दोनों की शादी को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag