स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी पर नया अपडेट: 7 दिसंबर की वायरल तारीख पर भाई ने तोड़ी चुप्पी

भारतीय महिला क्रिकेट की बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी लेकिन अचानक खबर आई कि शादी टल गई. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ने लगीं. कोई कह रहा था कि स्मृति के पापा को हार्ट अटैक आया और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. तो कोई बता रहा था कि दूल्हा बनने वाले पलाश मंधाना भी उसी समय अस्पताल में एडमिट थे. यह रहस्य अभी भी बरकरार है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी को लेकर लगातार खबरें और अफवाहें सामने आ रही हैं. 23 नवंबर को होने वाली शादी को स्वास्थ्य संबंधी कारणों से पोस्टपोन कर दिया गया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें आईं कि दोनों 7 दिसंबर को शादी करने वाले हैं, लेकिन स्मृति मंधाना के भाई श्रवण मंधाना ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है.

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर लगातार उठ रहे सवालों और अटकलों ने फैंस को उलझन में डाल दिया है. दोनों के परिवार ने अब तक किसी नई तारीख की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है. श्रवण मंधाना ने साफ कर दिया कि शादी अभी भी पोस्टपोन है और 7 दिसंबर की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

स्मृति मंधाना के परिवार की स्वास्थ्य परेशानियां

सांगली में 23 नवंबर को शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन तभी स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को मेडिकल इमरजेंसी के कारण अस्पताल ले जाया गया. इसके कुछ घंटे बाद पलाश मुच्छल भी स्ट्रेस और स्वास्थ्य परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती हुए. दोनों अब पूरी तरह ठीक हैं.

7 दिसंबर की अफवाहों पर भाई ने तोड़ी चुप्पी

सोशल मीडिया पर यह खबर उड़ गई थी कि शादी 7 दिसंबर को होगी. इस पर श्रवण मंधाना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे इन अफवाहों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अभी तक, यह शादी अभी भी पोस्टपोन है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई नई तारीख अभी तय नहीं हुई है.

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने हटाए पोस्ट

स्मृति मंधाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से शादी और पलाश मुच्छल से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं. वहीं, पलाश की मां अमिता मुच्छल ने कहा था कि परिवार की स्थिति फिलहाल अच्छी नहीं है, लेकिन शादी निश्चित ही जल्द होगी.

पलाश मुच्छल पर आरोपों

इस बीच, म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल पर एक कोरियोग्राफर के साथ अफेयर के आरोप भी लगे हैं. हालांकि, इस मामले पर अभी तक किसी ऑफिशियल पक्ष ने कोई बयान नहीं दिया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag