डॉक्टर्स की वजह से चली जाती 49 साल के शख्स की जिंदगी! AI ने बचा ली जान

एआई को लेकर तरह-तरह की खबर सामने आती है. एक ऐसी ही खबर सामने आई है, जिसमे एलन मस्क की कंपनी xAI के Grok AI ने एक व्यक्ति की जान बचा ली.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है. अब एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसमें एलन मस्क की कंपनी xAI के Grok AI ने एक व्यक्ति की जान बचा ली. यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को AI की ताकत का नया अंदाजा हो रहा है.

पेट के दर्द को डॉक्टर ने समझा सिर्फ गैस

49 साल के एक शख्स को अचानक तेज पेट दर्द शुरू हुआ. दर्द इतना तेज था कि वे तुरंत अस्पताल पहुंच गए. वहां डॉक्टर से अपनी परेशानी बताई, लेकिन डॉक्टर ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने कहा कि यह तो सामान्य गैस की समस्या है और कुछ दवाइयां लिखकर घर भेज दिया. घर लौटकर दवाइयां खाईं, लेकिन दर्द में जरा भी राहत नहीं मिली.  उल्टा दर्द और बढ़ने लगा. शख्स काफी परेशान हो चुका था. 

Grok AI ने दी सही सलाह

शख्स को याद आया कि ऐलान मस्क का Grok AI बहुत स्मार्ट है. उन्होंने अपने सारे लक्षण Grok को विस्तार से बताए. Grok ने तुरंत जवाब दिया कि यह सामान्य गैस का दर्द नहीं लग रहा. AI ने चेतावनी दी कि यह एपेंडिसाइटिस (अपेंडिक्स में सूजन) हो सकता है और अगर जल्दी इलाज न हुआ तो अपेंडिक्स फटने का खतरा है, जो जानलेवा साबित हो सकता है.

Grok ने साफ कहा, “तुरंत अस्पताल जाओ और CT स्कैन करवाओ”. शख्स बिना देर किए फिर से अस्पताल का रुख पंहुचा.  इस बार दर्द पहले से कहीं ज्यादा था. उन्होंने डॉक्टर से सीधे कहा कि CT स्कैन करवाना जरूरी है. स्कैन हुआ तो डॉक्टर भी हैरान रह गए, अपेंडिक्स में भयंकर सूजन थी और वह कभी भी फट सकता था. तुरंत इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया और अपेंडिक्स निकाल दिया गया. अगर कुछ घंटे और देर हो जाती तो स्थिति बहुत गंभीर हो सकती थी.

डॉक्टर को नहीं बताया AI का नाम

ऑपरेशन के बाद जब रूटीन चेकअप के लिए गए तो उस शख्स ने डॉक्टर को सच नहीं बताया कि Grok AI ने सलाह दी थी. बल्कि झूठ बोल दिया कि उनकी बहन नर्स है और उसी ने CT स्कैन कराने को कहा था. शायद उन्हें लगा कि डॉक्टर को AI की बात बताने से अच्छा नहीं लगेगा. यह घटना दिखाती है कि AI कितनी तेजी से सही नतीजे दे सकता है, लेकिन कंपनियां बार-बार चेतावनी देती हैं कि AI अभी डॉक्टर की पूरी जगह नहीं ले सकता. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag