score Card

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुईं ये टॉप 10 फिल्में, जानिए कौन सी बनी लोगों की फेवरेट

2025 में भारत में रिलीज हुई फिल्मों की गूगल सर्च लिस्ट ने सबको चौंका दिया है. टॉप पर छाई रही कम बजट की धमाकेदार फिल्म सैयारा, जिसे लोग बार-बार सर्च करते रहे. वहीं इस लिस्ट में एक जबरदस्त महंगी फिल्म भी घुस आई, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. मतलब पैसा पानी की तरह बहाया, लेकिन दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: साल 2025 में भारत में रिलीज हुई फिल्मों की गूगल सर्च ट्रेंड्स की लिस्ट में अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म सैयारा ने पहले नंबर पर कब्जा जमाया. इस फिल्म ने दर्शकों और सिनेमा प्रेमियों का ध्यान अपनी कहानी और परफॉर्मेंस के लिए आकर्षित किया. वहीं, इस लिस्ट में कुछ महंगे बजट की फ्लॉप फिल्में भी शामिल हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर कम प्रभाव डाल सकीं.

गूगल पर सबसे ज्यादा खोजी गई फिल्मों की यह लिस्ट दर्शाती है कि दर्शक मनोरंजन के साथ-साथ भाषाई और शैलीगत विविधता की ओर भी आकर्षित हो रहे हैं. 2025 में सिनेमा प्रेमियों की पसंद में डेब्यू फिल्मों के साथ-साथ बड़े स्टार्स की फिल्मों का दबदबा भी देखने को मिला.

1. सैयारा

डेब्यू फिल्म सैयारा ने टॉप स्थान हासिल किया. अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह फिल्म दर्शकों की जुबां पर छा गई. इसकी कहानी, साउंडट्रैक और परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा.

2. कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर 1

कन्नड़ फिल्म कांतारा दूसरे नंबर पर रही. ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने दर्शकों को अपनी एक्शन और लोकल टच से प्रभावित किया.

3. कुली है

सुपरस्टार रजनीकांत की कुली तीसरे स्थान पर रही. यह तमिल भाषा की फिल्म दर्शकों के बीच खास चर्चा में रही.

4. वार 2

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वार 2 चौथे नंबर पर रही. इस एक्शन थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस और सर्च ट्रेंड्स दोनों में अपनी पहचान बनाई.

5. सनम तेरी कसम

हर्षवर्धन राणे की सनम तेरी कसम, जो दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, पांचवें नंबर पर रही. इस फिल्म ने पुराने दर्शकों को फिर से सिनेमाघरों तक खींचा.

6. मार्को

मलयालम फिल्म मार्को छठे स्थान पर रही. यह भाषा और कंटेंट के लिहाज से दर्शकों को नया अनुभव प्रदान करती है.

7. हाउसफुल 5

कॉमेडी और एंटरटेनमेंट के लिए चर्चित हाउसफुल 5 सातवें नंबर पर रहा. इसकी लोकप्रियता सोशल मीडिया और ट्रेंड्स में भी साफ दिखाई दी.

8. गेम चेंजर

रामचरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर आठवें स्थान पर रही. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन सर्च ट्रेंड्स में दर्शकों की जिज्ञासा बरकरार रही.

9. मिसेज

ओटीटी पर रिलीज हुई मिसेज ने नौवें स्थान पर जगह बनाई. इसकी कहानी और ऑनलाइन रिलीज ने इसे खास चर्चा में रखा.

10. महावतार नरसिम्हा

एनिमेटेड हिंदी फिल्म महावतार नरसिम्हा दसवें नंबर पर रही. बच्चों और परिवार के दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया.

calender
07 December 2025, 12:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag