कंगना रनौत, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले...नवीन जिंदल की बेटी की शादी में तीनों सांसदों ने लगाए जमकर ठुमके
नवीन जिंदल की बेटी यशस्विनी की शादी में कंगना रनौत, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले ने साथ मिलकर दीवानगी दीवानगी पर डांस किया. रिहर्सल से लेकर प्रस्तुति तक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर सौहार्द का प्रतीक बन गया.

नई दिल्लीः उद्योगपति से राजनेता बने नवीन जिंदल की बेटी यशस्विनी जिंदल के विवाह समारोह ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. इसका कारण सिर्फ शादी की भव्यता नहीं, बल्कि उस मंच पर देखा गया अनोखा नजारा था, जहां अलग-अलग राजनीतिक दलों से ताल्लुक रखने वाली तीन महिला सांसद कंगना रनौत, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले एक साथ बॉलीवुड गाने पर थिरकती नजर आईं.
दीवानगी दीवानगी पर धमाकेदार डांस
वायरल वीडियो में भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत, TMC सांसद महुआ मोइत्रा और NCP (SP) की सांसद सुप्रिया सुले को फिल्म ओम शांति ओम के हिट गाने दीवानगी दीवानगी पर एक साथ नाचते हुए देखा गया. मंच पर उनके साथ नवीन जिंदल भी मौजूद थे, जो इस खास पल का आनंद लेते दिखे.
Kangana Ranaut, Mahua Moitra, Supriya Sule performing in wedding of Naveen Jindal’s daughter pic.twitter.com/lARD6SVRuU
— Angoori (@Rodrigo60776560) December 6, 2025
यह अनोखा संगम सोशल मीडिया यूजर्स के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था, क्योंकि ये तीनों नेता अक्सर राजनीतिक मुद्दों पर एक-दूसरे के विरोध में नजर आती रही हैं. ऐसे में उनका यह दोस्ताना अवतार लोगों को खूब पसंद आया.
कंगना ने शेयर की रिहर्सल की तस्वीरें
कार्यक्रम से पहले कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर रिहर्सल के दौरान की एक तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर में कंगना के साथ नवीन जिंदल, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले एक साथ डांस प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे थे. कंगना ने पोस्ट में लिखा, “साथी सांसदों के साथ फिल्मी पल, हाहा. नवीन जिंदल जी की बेटी की शादी के संगीत के लिए रिहर्सल कर रही हूं.”
तस्वीर देखने के बाद ही फैंस समझ गए थे कि शादी के समारोह में कुछ खास देखने को मिल सकता है, और कार्यक्रम के वीडियो ने इस उम्मीद को सच साबित कर दिया.
जिंदल परिवार का भव्य विवाह समारोह
5 दिसंबर को यशस्विनी जिंदल का विवाह शाश्वत सोमानी से संपन्न हुआ. शाश्वत, प्रसिद्ध उद्योगपति संदीप सोमानी और सुमिता सोमानी के पुत्र हैं. इससे एक दिन पहले 4 दिसंबर को संगीत समारोह आयोजित किया गया, जिसके लिए तीनों महिला सांसदों ने तैयारी की थी. जिंदल परिवार ने इस शादी को बड़े पैमाने पर आयोजित किया, जिसमें राजनीति, उद्योग, कला और समाज के कई प्रमुख चेहरे शामिल हुए.
शादी में दिखा राजनीतिक सौहार्द
शादी का यह आयोजन न केवल भव्यता के लिए चर्चित रहा, बल्कि इसलिए भी खास बना कि यहां राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर नेताओं ने एक-दूसरे का हाथ थामकर आनंद लिया. तीनों सांसदों की यह संयुक्त प्रस्तुति कई लोगों के लिए इस संदेश का प्रतीक बनी कि राजनीति के बाहर भी सभी के बीच आपसी सौहार्द और सम्मान मौजूद है. वीडियो पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं और इसे "विविधता में एकता" की मिसाल बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना समारोह
जैसे ही वीडियो सामने आया, वह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. खासकर कंगना और महुआ मोइत्रा को एक साथ देखकर लोग हैरान भी हुए और खुश भी. यूजर्स ने इसे ताजगी भरा दृश्य बताते हुए कहा कि ऐसे पलों से पता चलता है कि निजी समारोहों में नेता भी आम लोगों की तरह खुलकर आनंद लेते हैं.


