score Card

साल 2025 में सोशल मीडिया पर इन हैशटैग्स ने मचाई धूम, जानिए ट्रेंडिंग ट्रेंड्स और प्लेटफॉर्म्स पर क्या रहा बोलबाला में

2025 में सोशल मीडिया का माहौल पूरी तरह बदल गया. स्क्रॉल करते ही हैशटैग्स की बौछार लगी रही. कभी #MentalHealthMatters ट्रेंड कर रहा था, तो कभी #MomLifeStruggles और #DadJokes वाले रील्स वायरल हो रहे थे. एक तरफ लोग #GutHealth, #IceBathChallenge और #DopamineDetox जैसे हेल्थ ट्रेंड्स फॉलो कर रहे थे, तो दूसरी तरफ #GentleParenting vs #DesiParenting की बहस ने पूरा इंटरनेट दो हिस्सों में बांट दिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: साल 2025 में सोशल मीडिया पर कई हैशटैग्स ने जमकर ट्रेंड किया. हर साल नए-नए हैशटैग्स वायरल होते हैं, जो बातचीत को दिशा देते हैं और यूजर्स के बीच जुड़ाव बढ़ाते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एल्गोरिदम के आधार पर कंटेंट को स्कैन करते हैं और प्रासंगिक दर्शकों तक पहुंचाने में हैशटैग्स की अहम भूमिका होती है. हालांकि लाखों पोस्ट वाले सामान्य हैशटैग्स अक्सर नई सामग्री को दबा देते हैं, वहीं सही हैशटैग्स से उसी विषय से जुड़ी पोस्ट्स आसानी से दिखाई देती हैं.

2025 में अलग-अलग कैटेगरीज में कई हैशटैग्स वायरल रहे. हेल्थ, पेरेंटिंग, फैशन और लाइफस्टाइल से लेकर इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक तक, हर प्लेटफॉर्म पर कुछ खास ट्रेंड्स ने अपना दबदबा बनाया.

हेल्थ और वेलनेस के ट्रेंडिंग हैशटैग्स

2025 में हेल्थ और वेलनेस कैटेगरी में #ME2025 हैशटैग सबसे ज्यादा ट्रेंड रहा. यह मिनिमल और संतुलित भोजन यानी Minimal Eating के लिए वायरल हुआ. इसके अलावा डिजिटल डिटॉक्स यानी स्क्रीन टाइम कम करने के लिए #DigitalDetox और इससे जुड़े अन्य हैशटैग्स भी काफी लोकप्रिय रहे.

पेरेंटिंग के ट्रेंडिंग हैशटैग्स

पेरेंटिंग के मामले में #GentleParenting सबसे अधिक चर्चित रहा. यह बच्चों को प्यार और धैर्य से समझाने के तरीकों को प्रमोट करता है. इसके अलावा #LighthouseParenting और #EcoFriendlyParenting जैसे हैशटैग्स भी 2025 में खूब वायरल हुए.

फैशन और लाइफस्टाइल के ट्रेंडिंग हैशटैग्स

फैशन और लाइफस्टाइल में #Y2Kfashion हैशटैग ने खूब लोकप्रियता हासिल की. यह 90s और 2000s के फैशन की वापसी को दर्शाता है. साथ ही साल के अंत में #WinterVibes भी काफी चर्चा में रहा.

इंस्टाग्राम 2025 के ट्रेंड्स

इंस्टाग्राम पर 2025 में ट्रेंडिंग ऑडियो, इंटरैक्टिव स्टोरी स्टिकर, सीमलेस लूप्स और ब्रांड-ट्रू कैप्शन ने यूजर्स का ध्यान खींचा. इन फीचर्स ने कंटेंट क्रिएशन और यूजर एंगेजमेंट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.

यूट्यूब 2025 के ट्रेंड्स

YouTube पर 2025 में AI-पावर्ड कंटेंट जैसे AI एनिमेशन, डीपफेक वीडियो, शॉर्ट-फॉर्म वीडियो, वीडियो पॉडकास्ट और गेमिंग कंटेंट ने ट्रेंड किया. इन ट्रेंड्स ने क्रिएटर्स के लिए नई संभावनाएं और दर्शकों के लिए आकर्षक कंटेंट पेश किया.

फेसबुक 2025 के ट्रेंड्स

फेसबुक पर 2025 में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता इस्तेमाल और शॉर्ट-फॉर्म वीडियो रील का बोलबाला रहा. Meta ने AI-संचालित विज्ञापन (Advantage+) और यूजर-जेनरेटेड कंटेंट (UGC) पर जोर दिया, जिससे प्रामाणिकता और सामुदायिक जुड़ाव बढ़ा और क्रिएटर्स की कमाई में भी वृद्धि हुई.

calender
07 December 2025, 12:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag