UP Crime News: कासगंज में सास-दामाद की प्रेम कहानी ने ली पत्नी की जान, वायरल तस्वीरों से खुला राज, आरोपी पति फरार
UP Crime News: कासगंज के नगला परसी गांव में सास-दामाद की प्रेम कहानी ने तहलका मचा दिया. छह महीने से चल रहे इस गुप्त अफेयर का खुलासा वायरल तस्वीरों से हुआ. पत्नी शिवानी ने विरोध किया, लेकिन इस नाजायज मोहब्बत ने उसकी जिंदगी छीन ली.

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कासगंज में रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां सास और दामाद के बीच पिछले छह महीनों से अवैध संबंध चल रहे थे. यह मामला तब सामने आया जब दोनों की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. आरोप है कि जब पत्नी ने इस अवैध रिश्ते का विरोध किया तो पति ने ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. एक तरफ सास पर रिश्तों की सीमा लांघने का आरोप है वहीं दूसरी ओर पति प्रमोद पर पत्नी शिवानी की हत्या करने का संगीन आरोप है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन आरोपी पति अब भी फरार है.
पूरा मामला
कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला परसी गांव में रहने वाले प्रमोद का अपनी सास से अवैध संबंध था. गांव वालों का कहना है कि प्रमोद अक्सर अपनी ससुराल में कई-कई दिनों तक रहता था इसी दौरान उसकी सास से नजदीकियां बढ़ीं. यह संबंध धीरे-धीरे रिश्तों की मर्यादा तोड़ते हुए सारी हदे पार कर दिया. पहले यह सब घर की चारदीवारी तक सीमित था लेकिन जब दोनों की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हुईं तो यह सच बाहर आ गया. इन तस्वीरों ने पूरे परिवार और समाज को हिला कर रख दिया.
विवाद हत्या में कैसे बदला?
प्रमोद की पत्नी शिवानी को अपने पति के व्यवहार पर शक होने लगा था. उसने कई बार पति से सवाल किए लेकिन हर बार झगड़ा हुआ. घटना से दो दिन पहले पति-पत्नी के बीच जोरदार झगड़ा हुआ. प्रमोद ने शिवानी को पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शव को घर के बरामदे में पाया गया, जहां घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था जो हिंसा की पुष्टि करता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वायरल तस्वीरें
सोशल मीडिया पर सास और दामाद की अश्लील तस्वीरें वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में आया. इन तस्वीरों को देखकर गांव में खलबली मच गई. ग्रामीणों ने इसे रिश्तों पर कलंक बताया. सूत्रों के अनुसार यही तस्वीरें इस हत्याकांड की मुख्य वजह बनीं. जब शिवानी ने ये तस्वीरें देखीं तो उसने पति से जवाब मांगा, जिसके बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.
सास का पलटवार
घटना में नया मोड़ तब आया जब मृतका की सास ने मीडिया के सामने बयान दिया कि शिवानी की हत्या उसकी मां ने करवाई है. वहीं शिवानी के चाचा ने आरोप लगाया कि हमारी भतीजी ने कई बार बताया था कि उसके पति और सास के बीच कुछ गलत चल रहा है. विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.
पुलिस कार्रवाई और आरोपी की तलाश
मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति प्रमोद, सास और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्रमोद घटना के बाद से फरार है जिसकी तलाश में पुलिस लगातार कर रही है. कासगंज के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जांच के आधार पर सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


