score Card

Kaantara Chapter 1 Box Office Day 7: भारत में 300 करोड़ की कमाई के बाद फिल्म में आई गिरावट

Kaantara Chapter 1 Box Office Collection Day 7: चैप्टर 1' ने भारत में 300 करोड़ रुपये नेट का आंकड़ा पार कर लिया लेकिन सातवें दिन कलेक्शन में कमी देखी गई. फिल्म का दूसरा वीकेंड और कलेक्शन की संभावनाएं ध्यान आकर्षित कर रही हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Kaantara Chapter 1 Box Office Collection Day 7: ऋषभ शेट्टी की  फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. महज सात दिनों में फिल्म ने ₹316 करोड़ नेट का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि बुधवार को कलेक्शन में थोड़ा बहुत गिरावट देखा गया, जो कि सप्ताह के मध्य के लिए सामान्य मानी जा रही है. अब सबकी निगाहें फिल्म के दूसरे वीकेंड पर टिकी हैं जहां इसके कलेक्शन में फिर से तेजी की उम्मीद है. फिल्म ने अपने पहले छह दिनों में ही ₹410 करोड़ ग्रॉस कमाकर 2022 में रिलीज हुई ऑरिजिनल 'कांतारा' को पीछे छोड़ दिया है, जिसने अपने पूरे करियर में ₹408 करोड़ की कमाई की थी. इस तरह से यह फिल्म अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है.

सातवें दिन की कलेक्शन में आई गिरावट

खबरों के मुताबिक 'कांतारा: चैप्टर 1' ने बुधवार को ₹25 करोड़ नेट की कमाई की, जो कि छठे दिन के ₹34.25 करोड़ के मुकाबले 27% कम है. सात दिनों में फिल्म की कुल कमाई ₹316 करोड़ नेट हो चुकी है.

हिंदी और कन्नड़ वर्जन की कमाई का अपडेट

फिल्म के हिंदी वर्जन ने सातवें दिन तक ₹102 करोड़ की कमाई कर ली है वहीं कन्नड़ वर्जन भी ₹98.85 करोड़ नेट के आंकड़े को छू चुका है. उम्मीद है कि गुरुवार तक यह वर्जन भी ₹100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगा.

Day 1: ₹61.85 करोड़

Day 2: ₹45.4 करोड़

Day 3: ₹55 करोड़

Day 4: ₹63 करोड़

Day 5: ₹31.5 करोड़

Day 6: ₹34.25 करोड़
Day 7: ₹25 करोड़

टोटल कमाई: ₹316 करोड़

हालांकि फिल्म ने बड़ी तेजी से रिकॉर्ड तोड़े हैं लेकिन अभी भी यह यश स्टारर ‘KGF: चैप्टर 2’ के पीछे है जिसने दुनियाभर में ₹1215 करोड़ की कमाई की थी. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म अपने पूरे रन में ₹700-₹800 करोड़ का वैश्विक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दर्ज कर सकती है.

बजट और स्टारकास्ट

₹125 करोड़ के बजट में बनी ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का निर्देशन, लेखन और एक्टींग खुद ऋषभ शेट्टी ने किया है. फिल्म में उनके साथ रुक्मिणी वसंथ, जयाराम और गुलशन देवैया मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स ने किया है जो पहले भी 'KGF' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है.

calender
09 October 2025, 09:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag