UP Election result live: जीत के बाद योगी की होली, कहा- जनता ने परिवारवाद को नकारा

UP Election result live: जीत के बाद योगी की होली, कहा- जनता ने परिवारवाद को नकारा

Janbhawana Times

5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग आ गए है। जहां उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 403 सीटों में 269 सीटों पर बढ़त बनाए है और सपा 129 पर। वहीं दूसरी तरफ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने 1 लाख से अधिक वोटों से रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की।

 

इसके बाद योगी लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नेताओं के साथ जमकर होली खेली। जनसभा को संबोधित करते हुए जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार राज्यो में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है। इन चार राज्यों में प्रधानमंत्री के विकास और सुशासन को जनता ने फिर से आशीर्वाद दिया है। 

 

प्रधानमंत्री समेत अन्य नेताओं का मैं अभिनंदन करता हूं। यह प्रचंड बहुमत भाजपा के राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद हैं। इस आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए हम लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास को आगे बढ़ाना होगा।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag