score Card

यूपीः केशव मौर्य ने सीएम नीतीश पर कसा तंज, कहा-'पीएम मोदी के सामने न कोई थर्ड फ्रंट न कोई मेन फ्रंट'

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी के सामने न कोई थर्ड फ़्रंट और न ही कोई मेन फ़्रंट टिक पाएगा। सीएम नीतीश कुमार बेवजह थर्ड फ़्रंट और मेन फ़्रंट के बीच झूलते रहते हैं।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी के सामने न कोई थर्ड फ़्रंट और न ही कोई मेन फ़्रंट टिक पाएगा। सीएम नीतीश कुमार बेवजह थर्ड फ़्रंट और मेन फ़्रंट के बीच झूलते रहते हैं।

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी। इस बीच नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सोमवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी के सामने न कोई थर्ड फ़्रंट और न ही कोई मेन फ़्रंट है। उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार बेवजह थर्ड फ़्रंट और मेन फ़्रंट की बीच झूलते रहते हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि "मोदी फ़्रंट के सामने न कोई थर्ड फ़्रंट और न ही कोई मेन फ़्रंट, श्री नीतीश कुमार जी बेवजह थर्ड फ़्रंट और मेन फ़्रंट की बीच झूलते रहते हैं।"

 

इससे पहले सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 से पहले मौजूदा सरकार का एक विकल्प तैयार करने की तैयारी चल रही है और विपक्षी दलों के नेता इस दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर इसके लिए काम कर रहे है।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि देश को एक विकल्प की जरूरत है, क्योंकि देश में महंगाई चरम पर है। पत्रकारों से बातचीत में सपा अध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा कि यह समय की मांग है, क्योंकि महंगाई अपने चरम पर है, बेरोजगारी बढ़ रही है और बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा सभी भारतीयों को दिए गए अधिकारों का हनन हो रहा है।

calender
12 December 2022, 06:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag