score Card

UP weather Report: यूपी में भारी बारिश से नहीं मिलेगी राहत, इन जिलो में जारी अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पिछले कई दिनों से राज्य में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो गए है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अभी लोगों को बारिश से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।

उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पिछले कई दिनों से राज्य में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो गए है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अभी लोगों को बारिश से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। 

बता दें कि गुरुवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बस्ती में गरज के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक अमेठी, रायबरेली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और आस-पास के क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

यूपी में कई दिनों से बारिश का कहर जारी है। वहीं अत्यधिक बारिश की वजह से गंगा,यमुना, चंबल और तापती जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। ये नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। राज्य के 22 जिलों में 2.4 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। इन जिलों में राहत -बचाव का कार्य किया जा रहा है।

calender
01 September 2022, 03:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag