score Card

उत्तरप्रदेश : तबादले का दौर जारी, लखनऊ और कानपुर पुलिस कमिश्नर को किया गया ट्रांसफर

उत्तरप्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए 7 IPS अधिकारियों का तबदला कर दिया है. जिसमें लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर (Dk Thakur), कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय कुमार मीना (Vijay Kumar Meena)जैसे बड़े स्तर के अधिकारी शामिल हैं. सामने आ रही जानकारी के अनुसार प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लुलु मॉल को लेकर हुए विवाद पर अधिकारियों के एक्शन से संतुष्ट नहीं थे. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लुलु मॉल विवाद ने सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाया है.

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए 7 IPS अधिकारियों का तबदला कर दिया है. जिसमें लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर (Dk Thakur), कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय कुमार मीना (Vijay Kumar Meena)जैसे बड़े स्तर के अधिकारी शामिल हैं. सामने आ रही जानकारी के अनुसार प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लुलु मॉल को लेकर हुए विवाद पर अधिकारियों के एक्शन से संतुष्ट नहीं थे. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लुलु मॉल विवाद ने सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाया है.

 

वहीं कानपुर को लेकर भी इसी तरह की चर्चाएं हो रही है. बताया जा रहा है कि कानपुर हिंसा को निपटने में अधिकारी फेल रहे जिसका एक्शन सरकार की ओर से अब देखने को मिल रहा है. वहीं तबादले के बाद लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर इंटेलिजेंस के एडीजी एसबी शिरोडकर को बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय में तैनात एडीजी बीपी जोगदंड को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. जोगदंड पहले भी कानपुर में बतौर डीआईजी तैनात रह चुके हैं.

 

इसके अलावा सीबीसीआईडी के डीजी गोपाल लाल मीणा भी हटा दिए गए हैं. मीना को कोआपरेटिव सेल भेजा गया है. डीजीपी की रेस में शामिल रहे मीना का इसी साल दिसंबर में रिटायरमेंट भी होना है. डीजी होमगार्ड विजय कुमार को सीबीसीआईडी का नया डीजी बनाया गया है. विजय कुमार का नाम भी डीजीपी बनने वालों की सूची में शामिल है. डीजी लॉजिस्टिक विजय कुमार मौर्य को डीजी होमगार्ड बनाया गया है. मौर्य लॉजिस्टिक का पद भी देखते रहेंगे.

calender
01 August 2022, 12:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag