score Card

उत्तराखंड: केदारनाथ में दर्शन के लिए बढ़ाई गई समय अवधि

चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ धाम मंदिर में भक्तों के दर्शन की अवधि 5 घंटे बढ़ा दी है।

चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ धाम मंदिर में भक्तों के दर्शन की अवधि 5 घंटे बढ़ा दी है।

बता दें कि बाबा केदार के दर्शन के लिए पहली पारी में दो घंटे और दूसरी पारी में तीन घंटे तक मंदिर में पूजा अर्चना की अवधि बढ़ाई गई है। वहीं अब श्रद्धालु रात 10:30 बजे तक बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। केदारनाथ धाम में बढ़ते श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए समय अवधि को बढ़ाया गया है ताकि सभी भक्त आराम से बाबा के दर्शन कर पाएं।

गौरतलब हैं कि पहले सुबह 6.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक और फिर शाम 5.00 बजे से लेकर 8.30 बजे तक बाबा केदार के दर्शन किए जाते थे लेकिन अब श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दर्शन करने की अवधि बढ़ा दी गई है। केवल दोपहर 3.00-4.00 बजे तक एक घंटे साफ-सफाई, शृंगार और भोग के लिए कपाट बंद रखे जाएंगे। इससे पहले ये कपाट 2 घंटे तक बंद रहते थे।

calender
11 May 2022, 04:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag