Uttarakhand: सांसद नरेश बंसल ने ट्रेनों के संचालन को लेकर राज्यसभा में कही ये बात...

राज्यसभा में सांसद नरेश बंसल ने हरिद्वार-देहरादून के बीच कई ट्रेनों का संचालन बंद करने का अहम मुद्दा उठाया। इसके साथ ही उन्होंने रेल मंत्री से इस पर एक्शन लेने की बात कही।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

राज्यसभा में सांसद नरेश बंसल ने हरिद्वार-देहरादून के बीच कई ट्रेनों का संचालन बंद करने का अहम मुद्दा उठाया। इसके साथ ही उन्होंने रेल मंत्री से इस पर एक्शन लेने की बात कही। नरेश बंसल ने कहा कि हरिद्वार से देहरादून के बीच कई ट्रेनों का संचालन बंद है, इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि दून रेल स्टेशन को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन से भी जोड़ा जाना चाहिए। सांसद ने राज्यसभा में कहा कि सहारनपुर से देहरादून के बीच सीधा रेल संपर्क भी नहीं है, जिससे देहरादून के लिए ट्रेनों को वाया हरिद्वार आना पड़ता है। इससे एक तो समय भी अधिक लगता है, साथ ही किराया भी डबल हो जाता है। इसके चलते आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि पर्यटक और धार्मिक स्थल चकराता, मसूरी, उत्तरकाशी को रेल लाइन से जोड़ने की मांग की।

calender
12 December 2022, 12:57 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो