score Card

Valentine's Day: कन्हैया से प्रेम का इजहार करने पहुंचे श्रद्धालु, मुरलीधर को अर्पित किए गुलाब के फूल, देखे तस्वीरें

देश-दुनिया में आज वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। प्रेम करने वालों के लिए वैसे तो हर दिन खास होता है, लेकिन युवाओं के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए फरवरी माह बेहद खास होता है। क्योंकि फरवरी माह में वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। युवा वर्ग को इस दिन का ब्रेसर्बी से इंतजार रहता है ताकि वे इस दिन अपने प्यार के लम्हों को खास बना सके, लेकिन वृंदावन में वैंलेंटाइन डे अनोखे अंदाज में मनाया जा रह है। देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने वैलेंटाइन डे पर कान्हा गुलाब अर्पित कर अपने प्यार का इजहार किया है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

देश-दुनिया में आज वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। प्रेम करने वालों के लिए वैसे तो हर दिन खास होता है, लेकिन युवाओं के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए फरवरी माह बेहद खास होता है। क्योंकि फरवरी माह में वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। युवा वर्ग को इस दिन का बेसर्बी से इंतजार रहता है ताकि वे इस दिन अपने प्यार के लम्हों को खास बना सके, लेकिन वृंदावन में वैंलेंटाइन डे अनोखे अंदाज में मनाया जा रहा है। देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने वैलेंटाइन डे पर कान्हा को गुलाब अर्पित कर अपने प्यार का इजहार किया है।

मंगलवार को वैलेंटाइन डे के दिन मथुरा और वृंदावन पहुंचे श्रद्धालुओं ने बांकेबिहारी से गुलाब अर्पित कर अपने प्रेम का इजहार किया। आज सुबह से ही बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही है। वृंदावन में देश-दुनिया से आए कान्हा प्रेमियों का तांता लगा रहा है। श्रद्धालुओं ने वैलेंटाइन डे मौके पर अपने आराध्य कान्हा से लाड़ लड़ाया और बांकेबिहारी के चरणों में गुलाब अर्पित किए। वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में आज भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली है। हजारों की तादात में लोग अपने परिवार के साथ बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए पहुंचे है।
 
 
बांकेबिहारी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता

वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर परिसर में आज सुबह से भक्तों का तांता लगा लगा हुआ है। परिसर में लोगों के पैर रखने की जगह नहीं है, लेकिन ठाकुरजी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु बांकेबिहारी लाल के जयकारे लगाकर आगे बढ़ते जा रहे है। वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में भी भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी है। श्रद्धालुओं ने कान्हा के चरणों में गुलाब अर्पित कर सुख-समृद्धि का आर्शीवाद मांगा है।
 
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा और वृंदावन उत्सवों की भूमि है। सालभर यहां कई धार्मिक आयोजन होते रहते है। इन धार्मिक आयोजन में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बांकेबिहारी के दर्शन के लिए आते रहते है। 
calender
14 February 2023, 02:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag