score Card

Video: ग्रेटर नोएडा में चलती बाइक पर ऱोमांस कर रहा था कपल, पुलिस को नहीं आया रास...कटा 53,500 का चालान

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर युवक-युवती द्वारा बाइक पर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ. बिना हेलमेट स्टंट करते दिखने पर ट्रैफिक पुलिस ने 53,500 रुपये का चालान काटा. यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई और सोशल मीडिया के जरिए पुलिस तक पहुंची. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, जांच जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बाइक से खतरनाक स्टंट करने का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक और युवती को भारी जुर्माना झेलना पड़ा. रविवार को वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 53,500 रुपये का चालान जारी किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ और प्रशासन तक भी पहुंच गया.

बाइक पर स्टंट, महिला उल्टी दिशा में बैठी दिखी

वायरल क्लिप में देखा गया कि युवक बाइक चला रहा है और महिला पेट्रोल टैंक पर उल्टी दिशा में बैठी है, जो एक बेहद जोखिमभरा स्टंट था. हैरानी की बात यह रही कि दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था, हालांकि महिला के हाथ में हेलमेट जरूर था. यह स्टंट तेज रफ्तार से दौड़ते एक्सप्रेसवे पर किया गया, जो न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता था.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

यह घटना नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी रिकॉर्ड हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद एक व्यक्ति ने इसे रिकॉर्ड करके एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टैग कर दिया, जिससे ट्रैफिक पुलिस को तुरंत जानकारी मिल गई और उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी.

डीसीपी ट्रैफिक ने दी जानकारी

नोएडा ट्रैफिक के डीसीपी लखन सिंह यादव ने बताया कि वीडियो की पुष्टि होते ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान जारी किया गया. उन्होंने बताया कि यह घटना सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में दोपहर करीब 1:46 बजे की है. मामले की सूचना संबंधित थाने को भी दे दी गई है.

कई धाराओं में जारी हुआ चालान

ट्रैफिक पुलिस ने जिन धाराओं के तहत चालान काटा उनमें खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, बिना हेलमेट के ड्राइविंग, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और वैध निर्देशों की अवहेलना शामिल है.

बढ़ते चालान, बढ़ती लापरवाही

ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक कुल 8,88,909 चालान जारी किए गए, जिनमें 4,72,720 मामले बिना हेलमेट के ड्राइविंग के थे. यह आंकड़ा ट्रैफिक नियमों को लेकर लापरवाही की तस्वीर साफ करता है.

calender
16 June 2025, 02:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag