score Card

महाराष्ट्र विधानसभा में मंत्री का 'रम्मी' खेलते वीडियो वायरल, विवाद के बाद दी सफाई

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे विधानसभा सत्र के दौरान मोबाइल पर ऑनलाइन रमी खेलते वीडियो वायरल हुआ. जिससे राज्य में सियासी तूफान खड़ा हो गया. कृषि संकट और किसान आत्महत्याओं के बीच उनकी इस असंवेदनशील हरकत पर विपक्ष ने तीखा हमला बोला और इस्तीफे की मांग की.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

 Maharashtra Assembly: महाराष्ट्र विधानसभा में एक नया विवाद सामने आया है, जहां एनसीपी के विधायक रोहित पवार ने सत्तारूढ़ राकांपा के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रोहित पवार ने एक कथित वीडियो साझा किया, जिसमें दावा किया गया कि कोकाटे विधानसभा सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर रमी गेम खेल रहे थे. रोहित पवार ने इस मामले को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन की आलोचना की और कहा कि राकांपा का अजित पवार गुट स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने में असमर्थ है. उन्होंने कृषि क्षेत्र की समस्याओं और किसानों की आत्महत्याओं का जिक्र करते हुए कोकाटे की कार्यशैली पर निशाना साधा. इस बीच, विपक्षी नेता सुप्रिया सुले ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग की है.

रोहित पवार का वीडियो और आरोप

एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए माणिकराव कोकाटे पर तीखा हमला बोला. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कोकाटे कथित तौर पर विधानसभा में मोबाइल पर गेम खेलते नजर आ रहे हैं. अपनी पोस्ट में रोहित पवार ने लिखा, 'सत्तारूढ़ एनसीपी गुट भाजपा से परामर्श किए बिना काम करने में असमर्थ है, यही कारण है कि कृषि से संबंधित कई मुद्दे लंबित होने और राज्य में प्रतिदिन आठ किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के बावजूद कृषि मंत्री, जिनके पास कोई काम नहीं है, उनके पास रमी खेलने का समय है.' यह आरोप महाराष्ट्र की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है.

माणिकराव कोकाटे का जवाब

विवाद के बाद माणिकराव कोकाटे ने सफाई दी और कहा कि यह रमी नहीं, बल्कि 'सॉलिटेयर गेम है'. उन्होंने दावा किया, 'मेरे किसी सहकर्मी ने इसे डाउनलोड कर लिया होगा. मैं यह देखने की कोशिश कर रहा था कि निचले सदन में क्या हो रहा है. मैं कोई रम्मी नहीं खेल रहा था. विपक्ष सरकार को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है.' कोकाटे ने विपक्ष पर इस मुद्दे को तूल देने का आरोप लगाया, लेकिन उनकी सफाई विपक्ष को संतुष्ट नहीं कर सकी.

सुप्रिया सुले की इस्तीफे की मांग

कांग्रेस (सपा) सांसद सुप्रिया सुले ने इस घटना की कड़ी निंदा की और माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में 750 किसानों ने आत्महत्या की है, लेकिन 'मंत्री खेल खेलने में लगे हुए हैं.' सुले ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया, 'यदि वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें पद से हटाया जाए.' यह मांग महायुति गठबंधन के लिए एक नई चुनौती बन सकती है.

किसानों की आत्महत्या और कृषि संकट

महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या का मुद्दा गंभीर होता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले तीन महीनों में 750 किसानों ने आत्महत्या की है. इस बीच, विधानसभा में कृषि मंत्री का गेम खेलते हुए वीडियो सामने आने से विपक्ष को सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है. रोहित पवार और सुप्रिया सुले जैसे नेताओं ने इस घटना को कृषि संकट के प्रति सरकार की लापरवाही का प्रतीक बताया है.

माणिकराव कोकाटे का कथित रमी गेम वीडियो महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़े विवाद का कारण बन गया है. जहां विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है, वहीं कोकाटे ने इसे सॉलिटेयर गेम बताकर अपनी सफाई दी है. इस घटना ने न केवल सत्तारूढ़ गठबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं, बल्कि राज्य में किसानों की बदहाली को भी एक बार फिर चर्चा में ला दिया है.

calender
20 July 2025, 05:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag