score Card

ना शिव, ना शंकर... एक पिता ने कांवड़ पर लगाई 'डॉक्टर' की तस्वीर, वजह जानकर आंखें हो जाएंगी नम!

उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी विशाल भारद्वाज ने अपनी नवजात बेटी की जान बचाने वाले डॉक्टर अभिनव तोमर को भगवान मानते हुए उनकी तस्वीर वाली कांवड़ यात्रा निकाली.

कभी-कभी ज़िंदगी ऐसे मोड़ पर ला खड़ी होती है, जहां इंसान की सोच, विश्वास और आस्था एक साथ बदल जाते हैं. ऐसा ही एक मार्मिक और प्रेरणादायक किस्सा सामने आया है उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से, जहां एक पिता ने अपनी नवजात बेटी को मौत के मुंह से निकालने वाले डॉक्टर को भगवान का दर्जा दे दिया है.

विशाल भारद्वाज नाम के इस पिता ने अपने दिल से निकली आस्था को कांवड़ यात्रा के रूप में साकार किया है. इस बार उन्होंने हरिद्वार से 31 लीटर गंगाजल उठाया, लेकिन विशेष बात ये रही कि उनकी कांवड़ पर भगवान शिव की नहीं, बल्कि डॉक्टर की तस्वीर लगी थी- वहीं डॉक्टर जिन्होंने उसकी बेटी को नया जीवन दिया.

समय से पहले पैदा हुई बेटी की हालत थी नाज़ुक

बड़ौत कस्बे के रहने वाले विशाल भारद्वाज की नवजात बेटी समय से पहले यानी प्रीमैच्योर पैदा हुई थी. जन्म के तुरंत बाद ही बच्ची की हालत गंभीर हो गई. परिवार वालों ने शहर के एक निजी अस्पताल का रुख किया, लेकिन हालात इतने खराब थे कि डॉक्टरों ने भी उम्मीदें छोड़ दीं.

जब डॉक्टर बना भगवान, थामा भरोसे का हाथ

बड़ौत के ही एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉ. अभिनव तोमर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और बच्ची के इलाज में जुट गए. विशाल बताते हैं कि कई डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए थे, लेकिन डॉ. अभिनव ने हार नहीं मानी और मेरी बेटी का इलाज किया. उनकी कोशिशों से मेरी बच्ची पूरी तरह ठीक हो गई.

डॉक्टर की तस्वीर वाली कांवड़

हरिद्वार से उठाई गई 31 लीटर की विशेष कांवड़ पर डॉ. अभिनव तोमर की तस्वीर लगाई गई है. राह में जब शिवभक्तों की नजर इस अनोखी कांवड़ पर पड़ी, तो हर कोई चौंक गया. किसी ने जब सवाल किया तो विशाल मुस्कराते हुए बोले- ये वो हैं जिन्होंने मेरी बेटी को ज़िंदगी दी. अब मेरे लिए यही भगवान हैं.

विशाल ने बताया कि इस बार उन्होंने डॉक्टर के नाम पर 31 लीटर जल लेकर यात्रा की है, लेकिन अगले साल वो 51 लीटर जल लेकर आएंगे. उन्होंने भावुक होकर कहा कि अब हर साल डॉक्टर साहब के नाम की कांवड़ चढ़ाऊंगा. मेरे लिए ये सिर्फ आस्था नहीं, बेटी के जीवन की सौगात है. 

calender
20 July 2025, 05:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag