score Card

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और कोहरे का डबल अटैक, इंडिगो ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

इंडिगो ने घने कोहरे और खराब दृश्यता को देखते हुए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. उत्तर और पूर्वी भारत में सुबह की उड़ानों में देरी संभव है. यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर चलने और फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह दी गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः इंडिगो एयरलाइंस ने मंगलवार रात यात्रियों के लिए एक अहम ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इसमें चेतावनी दी गई है कि बुधवार सुबह उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण उड़ानों के संचालन पर असर पड़ सकता है. एयरलाइन ने कहा है कि कम दृश्यता की स्थिति में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, जिसके चलते कुछ उड़ानों में देरी, री-शेड्यूलिंग या अस्थायी रुकावटें संभव हैं.

सुबह के समय उड़ानों पर ज्यादा असर की आशंका

एयरलाइन के मुताबिक सर्दियों के मौसम में सुबह के शुरुआती घंटों में कोहरा ज्यादा घना होता है. ऐसे में विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है, जिससे विमान की लैंडिंग और टेक-ऑफ प्रक्रिया धीमी हो जाती है. इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा कि धुंध भरे आसमान और कोहरे की वजह से फ्लाइट मूवमेंट प्रभावित हो सकता है और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

सुरक्षा के साथ ऑपरेशन मैनेज करने पर फोकस

इंडिगो ने स्पष्ट किया है कि वह हालात को संभालने के लिए पहले से तैयार है. एयरलाइन की ग्राउंड और ऑपरेशंस टीमें सभी संबंधित एयरपोर्ट्स पर तैनात हैं और उड़ान शेड्यूल को संतुलित तरीके से मैनेज किया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और हर निर्णय मौजूदा मौसम और विजिबिलिटी की स्थिति को ध्यान में रखकर लिया जाएगा.

एयरपोर्ट पर यात्रियों की मदद के लिए विशेष इंतजाम

एयरलाइन ने भरोसा दिलाया कि एयरपोर्ट पर मौजूद उसकी टीमें यात्रियों को समय पर जानकारी देने, फ्लाइट स्टेटस से अपडेट रखने और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक विकल्पों में सहायता करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इंडिगो के अनुसार, अलग-अलग विभाग आपसी समन्वय के साथ काम कर रहे हैं ताकि ऑपरेशंस का प्रवाह बना रहे और यात्रियों को न्यूनतम परेशानी हो.

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह

इंडिगो ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना अतिरिक्त बफर समय के साथ बनाएं. खासकर सुबह की उड़ानों से सफर करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सामान्य समय से पहले घर से निकलें. एयरलाइन ने यह भी कहा है कि कोहरे की वजह से सड़क यातायात पर असर पड़ सकता है, जिससे एयरपोर्ट पहुंचने में अधिक समय लग सकता है.

फ्लाइट स्टेटस लगातार चेक करने की अपील

यात्रियों को इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए अपनी उड़ान की स्थिति नियमित रूप से जांचते रहने की सलाह दी गई है. इससे उन्हें किसी भी देरी, गेट में बदलाव या री-शेड्यूलिंग की जानकारी समय पर मिल सकेगी और वे अपनी योजना उसी अनुसार समायोजित कर सकेंगे.

प्रदूषण और कोहरे का डबल अटैक

दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में घने कोहरे के साथ खतरनाक स्तर के प्रदूषण ने भी दृश्यता को और कम कर दिया है. इसका सीधा असर हवाई यातायात पर पड़ रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस लगातार एडवाइजरी जारी कर रही हैं ताकि यात्रियों को सतर्क किया जा सके.

यात्रियों से सहयोग की अपील

इंडिगो ने यात्रियों से समझदारी और सहयोग बनाए रखने की अपील की है. एयरलाइन का कहना है कि मौसम से जुड़ी चुनौतियां अस्थायी हैं और स्थिति सामान्य होते ही उड़ान संचालन को फिर से सुचारू कर दिया जाएगा. तब तक यात्रियों को अलर्ट रहने और अपडेट्स पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.

calender
17 December 2025, 08:34 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag