सिवान हत्याकांड: क्या तीन दिन पहले ही रची गई थी मर्डर की साजिश? गांव में फैला तनाव
सिवान में शुक्रवार शाम रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई. यहां तलवार से हमला कर तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

बिहार के सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मलमलिया चौक से शुक्रवार शाम एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई. यहां तलवार से हमला कर तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. इस खूनी संघर्ष में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि दो अन्य अब भी लापता बताए जा रहे हैं.
पुरानी रंजिश का नतीजा है ये घटना
मृतकों की पहचान मुन्ना सिंह, रोहित और कन्हैया सिंह के रूप में हुई है. इनमें रोहित, पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह का इकलौता बेटा था. घायलों में रौशन और करण शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में सिवान सदर अस्पताल रेफर किया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह घटना आपसी वर्चस्व और पुरानी रंजिश का नतीजा थी. सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी शराब के अवैध धंधे से जुड़ा है. इस हमले की योजना पहले से बनाई जा चुकी थी.
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने पटना-सिवान मुख्य सड़क को कई घंटों तक जाम रखा. बाद में पुलिस समझाने में सफल रही, लेकिन इसके तुरंत बाद ग्रामीणों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया.
छह थानों की पुलिस मौके पर तैनात
मृतक कन्हैया सिंह ने घटना से एक दिन पहले ही सात लोगों के खिलाफ मारपीट और लूट की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद ही इस हमले की साजिश रची गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए छह थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई है.
घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे हैं. सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.