West Bengal: सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर 10 सदस्यीय समिति की गठित

पश्चिम बंगाल सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी), 2020 का मूल्यांकन करने और शिक्षा पर राज्य स्तरीय नीति की आवश्यकता का आकलन करने के लिए 10 सदस्यीय समिति का गठन किया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

भाषा। पश्चिम बंगाल सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी), 2020 का मूल्यांकन करने और शिक्षा पर राज्य स्तरीय नीति की आवश्यकता का आकलन करने के लिए 10 सदस्यीय समिति का गठन किया है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि समिति केंद्र द्वारा लायी गई एनईपी-2020 के बाद शिक्षा क्षेत्र में महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों द्वारा उठाए गए कदमों का मूल्यांकन करेगी। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस संदर्भ में समिति हाल के यूजीसी दिशा निर्देशों का भी विश्लेषण करेगी।’’

उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों में कोलंबिया विश्वविद्यालय की प्रोफेसर गायत्री चक्रवर्ती स्पिवाक, जाधवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास, एनआईटी दुर्गापुर के निदेशक अनुपम बासु और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुगत बोस शामिल हैं।

calender
08 April 2022, 01:35 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो