तेरी औकात क्या, फिर 7- 8 थप्पड़, स्वाति मालीवाल ने बताई बिभव को लेकर पूरी कहानी

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने 13 मई को अपने साथ हुई मारपीट के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं 13 मई को करीब सुबह 9 बजे अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंची थी.

calender

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने 13 मई को अपने साथ हुई मारपीट के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं 13 मई को करीब सुबह 9 बजे अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंची थी. मुझे वहां स्टाफ ने ड्रांइग रुम में बिठाया और बताया कि अरविंद जी घर पर है वह मुझसे मिलने आ रहे हैं. इसके बाद बिभव कुमार जो उनके पीए थे वो वहां पर तेजी से आते हैं.

एक वीडियो के साथ किया छेड़छाड़

आगे उन्होंने बताया कि "इसी बीच उनके पीएस विभव कुमार आए और मुझे गालियां देने लगे, उन्होंने कहा, "तेरी औकात क्या है" और भी बहुत कुछ. उन्होंने मुझे 7-8 थप्पड़ मारे... मैंने पुलिस को फोन किया और जब उन्हें पता चला कि मैंने फोन किया है.'' पुलिस, वह बाहर गया और सुरक्षा को बुलाया. उन्होंने 15 सेकंड का एक छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो वायरल कर दिया, उन्होंने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की."

स्वाति मालीवाल ने लगाया ये आरोप

विक्टिम शेमिंग पर आप सांसद स्वाति मालीवाल का कहना है, ''निर्भया से यह भी पूछा गया कि उसने ऑटो में यात्रा क्यों नहीं की, वह रात में बाहर क्यों गई और दिन में क्यों नहीं?... विक्टिम शेमिंग हर महिला के साथ होती है. ..दुखद बात यह है कि दिल्ली की महिला मंत्री ने कहा, ''उनके कपड़े नहीं फटे हैं'' मैं चाहती हूं कि पुलिस मेरा पॉलीग्राफ टेस्ट कराए ताकि सब कुछ साफ हो जाए.

दुनिया की कोई भी ताकत लग जाए इस्तीफा नहीं दूंगी: स्वाति

आप राज्यसभा का कहना है सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि अगर मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें चाहिए थी, वो प्यार से मांगे तो मैं जान दे देती, एमपी तो बहुत छोटी बात है.अब चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए मैं इस्तीफा नहीं दूंगी'

 

मैं किसी को क्लीनचिट नहीं दे रही हूं: स्वाति

मारपीट मामले पर आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि ''मैं किसी को क्लीन चिट नहीं दे रही हूं. सच्चाई यह है कि मेरे साथ अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में मारपीट की गई थी. यह बात एमएलसी में सामने आ गई है. शिकायत में कहा गया है कि पूरी पार्टी (आप) को मेरे खिलाफ खड़ा किया गया और बार-बार मेरा चरित्र हनन किया गया और पीड़िता को शर्मिंदा किया गया. ऐसा कहा जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज गायब हो गए हैं '112' पर कॉल किया गया, मैं दर्द और आघात में था, मुझे लगा कि वह (विभव कुमार) मुझे फिर से मार सकता है... एक जांच चल रही है और मैं इसमें भाग लेना चाहूंगा."

गर कोई अपॉइंटमेंट लेकर नहीं आता तो क्या आप उसे पीटेंगे?'': स्वाति

13 मई को अपॉइंटमेंट न लेने के आप के आरोपों पर आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि ''मैंने बहुत कम अपॉइंटमेंट लिया है, मैं जब भी उनके (सीएम केजरीवाल) आवास पर गई हूं, कभी अपॉइंटमेंट नहीं लिया...उन्होंने कहा कि मैं अतिक्रमण कर रहा था, इसलिए मैं जानना चाहती थी कि अगर मैं अतिक्रमण कर रही होती तो वे मुझे गेट पर ही रोक देते, अगर कोई अपॉइंटमेंट लेकर नहीं आता तो क्या आप उसे पीटेंगे?''

स्वाति मालीवाल ने संजय सिंह को लेकर कही ये बात

यह पूछे जाने पर कि क्या राघव चड्ढा ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि "केवल संजय सिंह ने मुझसे संपर्क किया. मेरा मानना ​​​​है कि उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया था. पार्टी में लोगों ने एक-दूसरे और मेरे करीबी दोस्तों से संपर्क किया होगा, लेकिन नहीं एक ने मुझसे संपर्क किया." यह पूछे जाने पर कि क्या स्वाति मालीवाल, राघव चड्ढा और हरभजन सिंह को अपनी राज्यसभा सीटें छोड़ने के लिए कहा गया था, उन्होंने कहा, "मेरे साथ ऐसी कोई चर्चा नहीं की गई थी."

आप पार्टी क्यों कर रही बिभव का समर्थन

मारपीट मामले पर आप सांसद स्वाति मालीवाल का कहना है, "मुझे समझ नहीं आ रहा कि पूरी पार्टी इस तरह विभव के समर्थन में क्यों आ गई है. ये मेरी पार्टी है, जो हमारे खून-पसीने से बनी है." आज मैं बहुत दुखी और अकेली हूं...मैं सच बोल रही हूं.''
 

First Updated : Thursday, 23 May 2024
Topics :