वफादारी हो तो ऐसी... जब 3 हमलावरों पर अकेला भारी पड़ा कुत्ता, मालिक को नहीं आने दी एक भी खरोंच
गुजरात के मोरबी जिले में एक पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने अपने मालिक को 3 लुटेरों से बचाया, जब कुत्ते ने हमलावरों पर हमला कर उन्हें भागने पर मजबूर किया. सोशल मीडिया पर कुत्ते की बहादुरी की तारीफ हो रही है और उसे अब स्थानीय नायक माना जा रहा है.

गुजरात के मोरबी जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने अपने मालिक को 3 लुटेरों के हमले से बचा लिया. ये घटना सुबह के वक्त हुई और इसका CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कुत्ता हमलावरों पर हमला करते हुए उन्हें भागने पर मजबूर करता दिख रहा है.
ये दिल दहला देने वाली घटना मोरबी जिले के टंकरा तहसील के मिताना गांव में हुई, जब सुबह करीब 2 बजे तीन अनजान हमलावरों ने अमित थेबा नाम के एक किसान के फार्महाउस में घुसकर हमला कर दिया. एक किसान होने के साथ-साथ शादी-ब्याह के व्यवसाय में भी काम करने वाले अमित थेबा को अपनी जान से हाथ धोने का खतरा था. लेकिन उनके पालतू कुत्ते जॉनी ने अद्वितीय साहस दिखाया और हमलावरों को वहां से खदेड़ दिया.
हल्ला-गुल्ला सुनकर जॉनी ने लिया एक्शन
CCTV फुटेज के मुताबिक, तीन हमलावर अमित थेबा के फार्महाउस में घुसकर उन्हें घेर लेते हैं. एक हमलावर अमित पर हमला करता है जबकि अन्य दो हमलावर बाहर खड़े रहते हैं. इसी बीच, जॉनी कुत्ता अपने मालिक के हमले को देखकर जोर-जोर से भौंकने लगता है. कुत्ते की भौंकने की आवाज सुनकर अमित को समझ में आता है कि उसे मदद की जरूरत है और वो खुद को हमलावरों से छुड़ा कर कुत्ते को खोलने का फैसला करता है.
Gujarat में हमलावरों से पालतू डॉग ने बचाई मालिक की जान, CCTV में कैद हुई घटना
— Labhesh Ghosh (Bhilai Times) (@labheshghosh) April 17, 2025
मोरबी से एक वीडियो सामने आया है, जब एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान वहां पर बंधे उसके पालतू डॉग ने भौंक-भौंक कर और हमलावरों को दौड़ाकर वहां से भगा दिया।#Dog #LoyalDog #Morbi pic.twitter.com/92L9WoGrhr
अपनी जान की परवाह किए बिना दिखाया साहस
जब अमित थेबा ने कुत्ते को खोल दिया, जॉनी ने अपनी जान की परवाह किए बिना तीनों हमलावरों पर टूट पड़ा. जॉनी के भयंकर हमले से घबराए हमलावर वहां से भाग खड़े हुए और लूटपाट करने में सफल नहीं हो सके. इसके बाद अमित थेबा ने टंकरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों की पहचान करने की कोशिशों में जुटी है.
स्थानीय नायक बने जॉनी
टंकरा पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि जॉनी कुत्ता विदेशी नस्ल का है और अब वो पूरे क्षेत्र में स्थानीय नायक के रूप में पहचान बना चुका है. अमित थेबा ने इस बहादुरी के बाद जॉनी के साथ वीडियो साझा करते हुए कुत्ते का आभार जताया और उसे अपना जीवन बचाने के लिए धन्यवाद दिया.
सोशल मीडिया पर जॉनी की बहादुरी की तारीफ
जॉनी की इस बहादुरी ने सोशल मीडिया पर भी काफी ध्यान आकर्षित किया है. लोग उसे उसकी निष्ठा और बहादुरी के लिए सराह रहे हैं और उसकी वीरता को सलाम कर रहे हैं. कई लोग जॉनी की बहादुरी को एक प्रेरणा मान रहे हैं और उसे असल जिंदगी का हीरो बता रहे हैं.


