score Card

कौन हैं पिंकी चौधरी जिसने गाजियाबाद की झुग्गियों में की तोड़फोड़, जानिए

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एक झुग्गियों के ऊपर डंडे से हमला करता हुआ नजर आ रहा है. कहा जा रहा है कि, इस झोपड़ी में बांग्लादेशी थे इसलिए वो झुग्गियों में तोड़फोड़ कर रहे थे. इस बीच आज हम इस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो वीडियो में झुग्गियों में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहा है. 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

गाजियाबाद में बांग्लादेशी बात कर गुलदार इलाके में खाली मैदान में झोपड़ी डालकर रह रहे हैं मजदूरों को पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि, चौधरी पर पहले से ही गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हैं.अब पुलिस इसके खिलाफ एनएसए लगाने की तैयारी में हैं.

बता दें कि, चौधरी ने साल 2013 में हिंदू रक्षा दल के नाम से संगठन बनाया. बहुत कम समय में उसने अपने दल में  1 लाख से अधिक सदस्य शामिल कर लिया है. उसकी टीम में ज्यादातर लोग दिल्ली-एनसीआर से ही थे.

कौन हैं पिंकी चौधरी

पिंकी चौधरी हिंदू रक्षा दल के सदस्य हैं. इन्हें भूपेंद्र शर्मा उर्फ पिंकी चौधरी उर्फ पिंकी भैया के नाम से भी जाना जाता है.  जंतर-मंतर पर दो साल पहले उन्होंने समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी और जेएन्यू छात्रों के साथ मारपीट की थी जिसको लेकर वो चर्चा में रह चुके हैं. इनके खिलाफ अलग-अलग थाने में लगभग 12 मुकदमे दर्ज हैं. करीब एक साल से उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली है.

पीएम मोदी को दी थी चेतावनी

पिंकी चौधरी ने दो दिन पहले पीएम मोदी का नाम लेते हुए एक वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में चौधरी पीएम मोदी को चेतावनी देते हुए कह रहा है कि अगर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार होना 24 घंटे के अंदर बंद नहीं हुआ तो वह देश भर में बांग्लादेशियों को नहीं छोड़ेगा. वीडियो में जो बात उसने कही उसने ऐसा किया भी. 24 घंटे बाद वो अपने साथियों के साथ झुग्गियों में पहुंचा और वहां रह रहे लोगों पर लाठिया बरसाने लगा और तोड़फोड़ शुरू कर दी.

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पिंकी चौधरी पर एक्शन लिया है. गाजियाबाद पुलिस ने पिंकी चौधरी के खिलाफ मधुबन बापूधाम थाने में भारतीय न्याय संहिता के तहत बलवा, मारपीट, धर्म विशेष पर टिप्पणी, धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस उसके पिछले कार्रवाई की फाइल भी खोल दी है.

calender
11 August 2024, 11:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag