score Card

जल्द जाएगी CM सिद्धारमैया की कुर्सी? डीके शिवकुमार के करीबी MLA के दावे से बढ़ी हलचल

कर्नाटक कांग्रेस विधायक बसवराजू शिवगंगा ने दावा किया है कि दिसंबर से पहले राज्य में मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकता है. इस बयान ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार के बीच चल रही खींचतान को और बढ़ा दिया है. इसके अलावा, डीके शिवकुमार की दोहरी भूमिका को लेकर भी पार्टी में दबाव बन रहा है, क्योंकि वे उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दोनों पदों पर काबिज हैं.

कर्नाटक की कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज हो गई है. दरअसल, राज्य के एक प्रमुख विधायक ने दावा किया कि दिसंबर से पहले राज्य में मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकता है. कांग्रेस विधायक बसवराजू शिवगंगा का ये बयान उस वक्त आया है जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच राजनीतिक खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं. इस बयान ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही अटकलों को बढ़ावा दिया है.

कांग्रेस विधायक का दावा

कर्नाटक कांग्रेस के विधायक बसवराजू शिवगंगा, जो डीके शिवकुमार के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य को दिसंबर से पहले नया मुख्यमंत्री मिल सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि जब कुर्सी खाली हो, तो कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है. मैं पहले भी कह चुका हूं कि दिसंबर से पहले मुख्यमंत्री पद में बदलाव होगा.

क्या है केपीसीसी अध्यक्ष पद की स्थिति?

शिवगंगा ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष पद के बारे में भी कुछ अहम बातें साझा की. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की गई है और जब पद खाली होगा तो उस पर कोई भी बैठ सकता है. उनका कहना था कि फिलहाल केपीसीसी अध्यक्ष पद खाली नहीं है. जब पद खाली होगा, तब हम इस पर बात करेंगे. सतीश जारकीहोली, मैं या कोई और भी इस पद पर काबिज हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल ये पद खाली नहीं है.

सीएम और डिप्टी सीएम के बीच खींचतान

ये बयान उस समय आया है जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं. दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से इस मुद्दे पर विवाद चल रहा है और हाल ही में दोनों नेताओं ने दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की थी.

डीके शिवकुमार की दोहरी भूमिका पर सवाल

डीके शिवकुमार फिलहाल दो प्रमुख पदों पर काबिज हैं - एक तो वो राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं और दूसरा वो कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. 'एक व्यक्ति, एक पद' सिद्धांत के खिलाफ इस स्थिति को लेकर पार्टी में दबाव बढ़ता जा रहा है. सिद्धारमैया खेमे के कुछ नेता शिवकुमार से प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ने का दबाव बना रहे हैं.

calender
08 April 2025, 06:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag