score Card

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन, विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की है. मंगलवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने कार्यालय का उद्घाटन किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने मथुरा में अपने क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की है. इसका उद्घाटन मंगलवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने किया. यह कार्यालय वृंदावन स्थित गीता शोध संस्थान परिसर में स्थापित किया गया है. इसका उद्देश्य मथुरा में प्रस्तावित हेरिटेज सिटी और राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित अर्बन नोड की परियोजनाओं को गति देना, साथ ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को प्रभावी बनाना है.

समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ

कार्यालय के उद्घाटन समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई, जिसमें मथुरा के प्रमुख धर्माचार्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान श्री बांके बिहारी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया. उद्घाटन के उपरांत सभा कक्ष में आयोजित प्रस्तुति में हेरिटेज सिटी की खासियतों पर प्रकाश डाला गया. यह प्रस्तुति नियोजन विभाग और कंसलटेंसी फर्म सीबीआरई द्वारा दी गई.

इस अवसर को सांस्कृतिक रूप से और भी खास बनाने के लिए गीता शोध संस्थान की छात्राओं ने श्रीकृष्ण लीला पर आधारित मनोहारी नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की, जिसे सभी ने सराहा. बालिकाओं की प्रतिभा को देखते हुए डॉ. अरुण वीर सिंह ने सांस्कृतिक गतिविधियों के संवर्धन के लिए गीता शोध संस्थान को प्राधिकरण की ओर से ₹5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की.

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे मौजूद

इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्राधिकरण के अन्य वरिष्ठ अधिकारी जैसे अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेंद्र प्रताप और कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र भाटिया, परियोजना महाप्रबंधक राजेंद्र भाटी, हॉर्टिकल्चर निदेशक आनंद मोहन सिंह तथा स्टाफ ऑफिसर नंद किशोर सुंदरियाल समेत अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

calender
24 June 2025, 09:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag