score Card

यमुनानगर: बिजली के खंबे बने प्रत्याशियों के प्रचार का केंद्र

पंचायत चुनाव की घोषणा और तारीखों का ऐलान जैसे ही हुआ, वैसे ही उम्मीदवारों के द्वारा प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है। लेकिन इस प्रचार-प्रसार में हादसों को भी न्योता दिया जा रहा है

संबाददाता- राजीव मेहता (यमुनानगर, हरियाणा)

हरियाणा। चुनाव का बिगुल बज चुका है, जिसके लिए हर प्रत्याशी अपना-अपना प्रचार कर रहे हैं। पंचायत चुनाव की घोषणा और तारीखों का ऐलान जैसे ही हुआ, वैसे ही उम्मीदवारों के द्वारा प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है। लेकिन इस प्रचार-प्रसार में हादसों को भी न्योता दिया जा रहा है।

जैसे कि आपको बता दें कि बिजली के खंभों पर होर्डिंग और पोस्टर लगाकर सीधे तौर पर नियमों की अनदेखी करते हुए हादसों को न्योता दिया जा रहा है। जब इस बारे में एसडीओ रादौर संबंधित अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने अपनी बातचीत में कहा कि गलत तरीके से चुनाव प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकता।

चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए जो निर्देश है निर्देशों के अनुसार ही उम्मीदवार अपना प्रचार-प्रसार कर सकते हैं। अगर बिजली के पोल पर किसी भी प्रत्याशी के प्रचार का बैनर लगा मिला तो उसको नोटिस दिया जाएगा और लगे बैनर को हटाया जाएगा। लेकिन फिर भी नियमों को ताक पर रखते हुए उम्मीदवार अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

अब देखना होगा कि ऐसे चुनाव प्रचार-प्रसार से लोगों को किसी तरह की जान-माल की हानि ना हो, उसके लिए सख्त कदम उठाए जाने जरूरी है। अब देखना यह होगा कि इस तरह के चुनाव प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने के लिए कितने प्रभावी कदम उठाए जाएंगे यह तो देखने वाली बात होगी।

calender
12 October 2022, 02:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag