योगी के पप्पू, टप्पू और अप्पू के जवाब में अखिलेश ने किया कटाक्ष, कहा- 'बिहार को गप्पू और चप्पू से...'
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया. अब सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक रैली के दौरान भाजपा पर पलटवार किया है

सिवान: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. राजनेता मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादों के साथ एक-दूसरे पर भी जमकर तीर चला रहे हैं. इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया. अब सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक रैली के दौरान भाजपा पर पलटवार किया है.
अखिलेश का पलटवार
अखिलेश यादव ने सिवान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बिहार को 'गप्पू' और 'चप्पू' से बचाना है. एनडीए बिहार को गिरवी रखना चाहता है. सपा प्रमुख ने कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा नौकरी और महिलाओं को 2500 रुपए सम्मान राशि देने का वादा किए जाने से वे लोग घबराए हुए हैं.
इंडिया गठबंधन में तीन नए बंदर हैं- योगी
जनसभा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया गठबंधन (INDIA Bloc) पर तीखा हमला बोला था.उन्होंने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा था कि आपने महात्मा गांधी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा, लेकिन आज के इंडिया गठबंधन में तीन नए बंदर हैं,पप्पू, टप्पू और अप्पू.
योगी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि पप्पू सच नहीं बोल सकता, टप्पू सही नहीं देख सकता और अप्पू सच नहीं सुन सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल एनडीए सरकार की उपलब्धियों को न तो देखना चाहते हैं, न सुनना और न स्वीकार करना, इसलिए वे झूठ फैलाने में लगे हैं.
14 नवंबर को नतीजे जारी होंगे
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को सामने आएंगे. इन चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. एनडीए, महागठबंधन और प्रशांत किशोर की जनसुराज ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झौंक रखी है. सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. 14 नवंबर की दोपहर तक नतीजों की तस्वीर साफ हो जाएगी, कि अबकी बार बिहार में किसकी सरकार बनेगी.


