score Card

अगर जा रहे हैं दिल्ली तो इन रास्तों से बचें, कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दिल्ली पुलिस ने इस्कॉन मंदिर, ईस्ट ऑफ कैलाश में भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, 16-17 अगस्त तक कई मार्ग बंद रहेंगे, मालवाहक वाहनों पर रोक होगी और लोगों से सार्वजनिक परिवहन, खासकर मेट्रो के उपयोग की अपील की गई है ताकि यात्रा सुगम व सुरक्षित रहे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Traffic Advisory: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली के इस्कॉन मंदिर, ईस्ट ऑफ कैलाश में भारी भीड़ जुटने की संभावना के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की है. प्रशासन ने दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध और वैकल्पिक रास्तों की घोषणा की है.

किन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध?

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, राजा धीर सेन मार्ग कैप्टन गौर मार्ग से संत नगर ट्रैफिक सिग्नल तक आम वाहनों के लिए बंद रहेगा. केवल स्थानीय निवासियों के वाहनों को ही कैप्टन गौर मार्ग टी-पॉइंट और संत नगर सिग्नल के बीच आने-जाने की अनुमति होगी. लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कैप्टन गौर मार्ग, आउटर रिंग रोड, महात्मा गांधी मार्ग (इनर रिंग रोड) और लाला लाजपत राय मार्ग जैसे वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें.

सार्वजनिक परिवहन को दी प्राथमिकता

श्रद्धालुओं और आगंतुकों की सुविधा के लिए दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि वे निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन, खासकर मेट्रो का उपयोग करें. पुलिस ने स्पष्ट किया कि मंदिर आने वाले यात्रियों को एनएसआईसी ओखला मेट्रो स्टेशन पर उतरना चाहिए और वहां से पैदल या कैप्टन गौर मार्ग के रास्ते मंदिर तक पहुंचना होगा. एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग अपने सफर की योजना पहले से बनाएं और मौके पर तैनात यातायात पुलिस तथा सड़कों पर लगे संकेतों का पालन करें ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके.

16 अगस्त सुबह 8 बजे से 17 अगस्त तड़के तक लागू रहेंगे नियम

दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ये ट्रैफिक प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन 16 अगस्त सुबह 8 बजे से 17 अगस्त सुबह 2 बजे तक लागू रहेंगे.

  1. मालवाहक वाहनों पर रोक
  2. भीड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए इस अवधि के दौरान प्रमुख सड़कों पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी.
  3. महात्मा गांधी मार्ग (इनर रिंग रोड) से कैप्टन गौर मार्ग की ओर आने वाले वाहनों को आश्रम या मूलचंद की ओर मोड़ा जाएगा.
  4. आउटर रिंग रोड से कैप्टन गौर मार्ग की ओर बढ़ने वाला ट्रैफिक मोदी मिल फ्लाईओवर से डायवर्ट होगा.
  5. आउटर रिंग रोड से पारस चौक आने वाले वाहनों को मोदी मिल फ्लाईओवर या चिराग दिल्ली की ओर भेजा जाएगा.
  6. बीआरटी सेंट्रल स्कूल फ्लाईओवर से आने वाला ट्रैफिक भी चिराग दिल्ली की ओर मोड़ा जाएगा.

पुलिस की अपील

दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें. इस तरह से न केवल यात्रा सुगम होगी बल्कि जन्माष्टमी समारोह भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा.

calender
16 August 2025, 09:48 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag