बेहतरीन फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ आएगा वनप्लस का नया स्मार्टफोन, डीटेल्स हुई लीक

जल्द ही वनप्लस अपने नए फोन की घोषणा कर सकता है लेकिन उससे पहले ही नया लीक सामने आ गया है। फोन के रेंडर में इसका डिजाइन सामने आया है जिसके मुताबिक स्मार्टफोन के डिजाइन में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

जल्द ही वनप्लस अपने नए फोन की घोषणा कर सकता है लेकिन उससे पहले ही नया लीक सामने आ गया है। फोन के रेंडर में इसका डिजाइन सामने आया है जिसके मुताबिक स्मार्टफोन के डिजाइन में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है।

देखा जाए तो इस साल के OnePlus 10R 5G के साथ चीजें काफी बदल गईंजैसे एक प्रीमियम OnePlus डिवाइस के लिए डिजाइन के लिए पूरी तरह से अलग नजरिया ले लिया और अब माना जा रहा है कि OnePlus Nord CE 3 5Gइस तरह का अगला स्मार्टफोन हो सकता है।

लीक्स की मानें तो वनप्लस ने इस सीरीज़ के गोल रूप को हटा दिया है और सीधी रेखाओंके साथ तेज कॉर्नर के साथ तराशे हुए लुक कर दिया है। फोन के रियर में कैमरा सेटअप जाना-पहचाना है। इसमें एक उभरे हुए कैमरा मॉड्यूल में दो सर्कुलर कैमरा कटआउट लगे होने के बजाय सीधे रियर पैनल पर फिट किए जा सकते हैं। 

आने वाले नए फोन के पैनल में वनप्लस लोगो के साथ एक साइनिंग फिनिश है जो पुराने वनप्लस एक्स स्मार्टफोन की याद दिला देता है। उस फोन में भी सिंगल रियर कैमरा के साथ एक पतला डिजाइन था। वॉल्यूम के लिए फ्लैट बटन हैं जो वनप्लस 10आर 5G के जैसे ही है।

OnePlus Nord CE 3 5G के संभावित फीचर्स

एक रिपोर्ट की मानें तो इस फोन में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC मिलने की उम्मीद है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7इंच का फुल-एचडी+एलसीडी डिस्प्ले मिल सकता है और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर।

इसके अलावा रियर कैमरा सेटअप में 108MP के प्राइमरी सेंसर के अलावा दो 2MP सेंसर मिलने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए फोन में 16MPका दिया जा सकता है और साथ ही 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

calender
03 December 2022, 02:20 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो