सोमवार को री-लॉन्च होगी ट्विटर सर्विस, अब एडिट कर सकेंगे ट्वीट

जबसे एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बने है तबसे ट्विटर पर कई बदलाव देखने को मिले है इसको लेकर मस्क लगातार बड़े-बड़े फैसले लेकर सबकों चौंका रहे है। सबसे पहले मस्क ने ट्विटर ब्लू टिक को पेड किया लेकिन कुछ दिन बाद उन्होंने फिर इस पर रोक लगा दी और इसको दोबारा से री-लॉन्च करने की बात कही। अब सोमवार यानी 12 दिसंबर को ट्विटर सर्विस री-लॉन्च होने जा रही है जिसके बाद से कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

Vishal Rana
Vishal Rana

जबसे एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बने है तबसे ट्विटर पर कई बदलाव देखने को मिले है इसको लेकर मस्क लगातार बड़े-बड़े फैसले लेकर सबकों चौंका रहे है। सबसे पहले मस्क ने ट्विटर ब्लू टिक को पेड किया लेकिन कुछ दिन बाद उन्होंने फिर इस पर रोक लगा दी और इसको दोबारा से री-लॉन्च करने की बात कही। अब सोमवार यानी 12 दिसंबर को ट्विटर सर्विस री-लॉन्च होने जा रही है जिसके बाद से कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

ट्विटर सर्विस री-लॉन्च होने के बाद आपको अपने ट्वीट को एडिट करने का ऑप्शन भी मिलेगा। जो अभी तक ट्विटर में मौजूद नहीं था। यदि ट्वीट करते समय आपसे कंटेंट लिखने में कोई गलती हो जाती है तो आपको अब उस ट्वीट डिलीट नही करना पड़ेगा बल्कि अब आप उसको एडिट कर सकेंगे। इसके अलावा अगर कोई शख्स अपनी ट्विटर की प्रोफाइल पिक्चर या नाम को बदलेगा तो उसके अकाउंट से ब्लू टिक हट जायेगा।

हालांकि फिर से ब्लू टिक के लिए वैरिफिकेशन करने के बाद उस यूजर्स को ब्लू टिक मिल जायेगा। वहीं अब आप ट्विटर पर 1080p वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे। कंपनी की तरफ से कहा गया कि, ट्विटर की ब्लू टिक सर्विस 12 दिसंबर से री-लॉन्च की जायेगी जिसके बाद ब्लू टिक लेने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को 8 डॉलर तो आईओएस यूजर्स को 11 डॉलर का भुगतान करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक जिस यूजर्स का नंबर वैरिफाइड होगा उसको ही ब्लू टिक की सर्विस मिल पायेगी।

जिस किसी को भी ब्लू टिक दिया जायेगी सबसे पहले ट्विटर के कर्मचारी उसके अकाउंट की अच्छे से जांच पड़ताल करेंगे उसके बाद उस यूजर्स को ब्लू टिक दिया जायेगा। कंपनी ने यह किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए किया है। वहीं जो यूजर्स ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लेगा उसके ट्वीट को ज्यादा प्राथमिकता मिलेगी और उसको बाकी यूजर्स के मुकाबले कम विज्ञापन दिखाएं जायेंगे।

ये खबर भी पढ़ें.................

Gmail server down: गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल का सर्वर डाउन

calender
11 December 2022, 08:42 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो