1 जनवरी 2023 से इन कंपनी के स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा WhatsApp

31 दिसंबर के WhatsApp की सर्विस कुछ फोन में बंद हो जाएगी। कंपनी 49 फोन्स पर WhatsApp सपोर्ट खत्म कर रही है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

WhatsApp का इस्तेमाल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इसके यूजर्य की संख्या पूरी दुनिया में मिलियनस में है। भारत में व्हाट्सएप के करीब 487 मिलियन WhatsApp Users हैं। व्हाट्सएप एक ऐसा चैटिंग ऐप है जिसका उपयोग हर वर्ग के लोग करते हैं। व्हाट्सएप के बिना आज कोई भी काम संभव नहीं है।

ऑफिस के काम से लेकर स्कूल-कॉलेज के नोट्स सभी व्हाट्सएप ग्रुप में आते हैं। अगर आपका काम WhatsApp के बिना नहीं चलता तो आपको बता दें कि 31 दिसंबर के WhatsApp की सर्विस कुछ फोन में बंद हो जाएगी।

कंपनी 49 फोन्स पर WhatsApp सपोर्ट खत्म कर रही है। WhatsApp हमेशा से ही कोई न कोई फीचर्स लॉन्च करता है।

इन फोन्स में काम नहीं करेगा WhatsApp

31 दिसंबर के बाद Apple iPhone 5, iPhone 5c , Samsung, Huawei, LG, इसेक साथ ही WhatsApp एंड्रॉयड के 4 पर चलने वाले एंड्रॉयड डिवाइस पर भी व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा। आपको बाते दें कि 1 जनवरी से व्हाट्सएप इन फोन्स में व्हाट्सएप के सिक्योरिटी फीचर्स और Updates नहीं मिलेंगे।

खबरें और भी हैं...

Happy Birthday Rajesh Khanna: राजेश खन्ना से 'काका' तक का सफर, जानिए कैसे सुपरस्टार बने राजेश खन्ना

calender
29 December 2022, 05:47 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो