score Card

184 मिलियन पासवर्ड्स का खुलासा! Apple, Facebook जैसे प्लेटफॉर्म भी लीक की चपेट में

डार्क वेब पर 19 अरब से ज्यादा पासवर्ड्स लीक होने और हाल ही में 18 करोड़ से ज्यादा लॉगिन डिटेल्स के खुलेआम उजागर होने से साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा पैदा हो गया है.

Technology news: हाल ही में साइबर अपराधियों की एक नई रणनीति सामने आई है, जिसमें चोरी हुए लॉगिन डिटेल्स की जांच और रिपोर्टिंग प्रमुख रूप से चर्चा में रही है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, डार्क वेब पर करीब 19 अरब पासवर्ड्स लीक हो चुके हैं और ये पासवर्ड्स अब बेहद कम कीमत पर साइबर अपराधियों के हाथों में बिक रहे हैं. लेकिन, जब एक ओर साइबर सुरक्षा संस्थाओं ने इन खतरनाक पासवर्ड चुराने वाले टूल्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की, तो दूसरी ओर एक और बड़ा डेटा लीक सामने आया है, जिसने इंटरनेट सुरक्षा की गंभीर स्थिति को भी उजागर कर दिया है.

18 करोड़ से ज्यादा पासवर्ड्स का खुलासा

22 मई को Microsoft की डिजिटल क्राइम यूनिट की अगुआई में किए गए एक वैश्विक ऑपरेशन के तहत पासवर्ड चुराने वाले सबसे खतरनाक टूल्स में से एक, Lumma Stealer को बंद कर दिया गया था. हालांकि ये राहत की बात थी, लेकिन एक और बड़े डेटा लीक ने हालात को और भी गंभीर बना दिया. इस बार, 18 करोड़ 41 लाख 62 हजार से ज्यादा पासवर्ड्स और लॉगिन डिटेल्स इंटरनेट पर बिना किसी सुरक्षा के खुलासा हो गई. ये लीक इतना बड़ा था कि इसमें Apple, Facebook, Instagram, Snapchat और Roblox जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स की जानकारियां भी शामिल थी. 

डेटा लीक का खतरनाक प्रभाव

ये डेटा लीक 47.42 GB के बड़े डेटाबेस के रूप में पाया गया, जिसमें 84,162,718 यूनिक लॉगिन्स और पासवर्ड्स थे. डार्क वेब पर तो ऐसे लीक्स आम हो गए हैं, लेकिन ये मामला और भी गंभीर बन जाता है जब इतने बड़े पैमाने पर डेटा किसी वेब होस्टिंग प्लेटफॉर्म पर खुलेआम रखा जाता है. इस डेटाबेस का मकसद क्या था, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. होस्टिंग कंपनी ने भी मालिक की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन साइबर सुरक्षा के मशहूर विशेषज्ञ, Jeremiah Fowler ने इस लीक का खुलासा किया है.

कंपनियों की प्रतिक्रिया 

इस लीक पर Apple, Meta (Facebook), Roblox और Snapchat से प्रतिक्रिया मांगी गई है. जब तक इन कंपनियों से औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं मिलती, तब तक ये यूजर्स के लिए एक गंभीर चेतावनी है. अगर आप एक ही पासवर्ड को कई जगहों पर इस्तेमाल करते हैं, तो ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है. ऐसे में ये जरूरी है कि आप सभी अकाउंट्स के लिए यूनिक और मजबूत पासवर्ड बनाएं, ताकि आपकी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रह सके.

ऐसे में क्या करें?

  • अगर आप एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल कई जगह करते हैं तो तुरंत इसे बदलें और सभी अकाउंट्स के लिए अलग-अलग और मजबूत पासवर्ड बनाएं.

  • अपने पासवर्ड्स की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए दो-चरणीय प्रमाणीकरण (Two-factor Authentication) का इस्तेमाल करें.

  • अपने महत्वपूर्ण अकाउंट्स को नियमित रूप से मॉनिटर करें और संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें.

calender
25 May 2025, 01:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag